भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और फैंस के चहेते “गब्बर” यानी शिखर धवन एक बार फिर अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। मैदान पर लंबे समय तक छक्के-चौके लगाकर लोगों का दिल जीतने वाले धवन अब अपनी पर्सनल लाइफ के एक नए और खास अध्याय की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। खबरें हैं कि शिखर धवन जल्द ही अपनी विदेशी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
हालांकि अभी तक इस शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट सामने नहीं आई है, लेकिन इंडस्ट्री और क्रिकेट से जुड़े सूत्रों में इसे लेकर काफी चर्चा चल रही है। फैंस भी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर शिखर धवन की होने वाली दुल्हन कौन हैं और शादी कब व कहां होगी।
कौन हैं सोफी शाइन?
सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं और प्रोफेशनल लाइफ में एक कॉर्पोरेट बैकग्राउंड से जुड़ी बताई जाती हैं। वह ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रहते हुए भी अपनी सादगी और एलिगेंस के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर सोफी ज्यादा एक्टिव नहीं रहतीं, लेकिन जब भी शिखर धवन के साथ उनकी तस्वीरें सामने आती हैं, वे तेजी से वायरल हो जाती हैं।
शिखर और सोफी की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी। शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती हुई और वक्त के साथ यह रिश्ता गहराता चला गया। कहा जाता है कि दोनों पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब अपने रिश्ते को अगला नाम देने के लिए तैयार हैं।
कब और कहां होगी शादी?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो शिखर धवन और सोफी शाइन फरवरी 2026 में शादी कर सकते हैं। चर्चा है कि यह शादी फरवरी के तीसरे हफ्ते में दिल्ली एनसीआर में आयोजित की जाएगी। बताया जा रहा है कि वेडिंग फंक्शन्स को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और शादी को एक प्राइवेट लेकिन लैविश इवेंट रखने की प्लानिंग है। शादी में क्रिकेट जगत के बड़े नामों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है। यह शादी शिखर धवन की ज़िंदगी की दूसरी पारी मानी जा रही है। इससे पहले उनकी शादी आयशा मुखर्जी से हुई थी, लेकिन साल 2023 में दोनों का तलाक हो गया। शिखर का एक बेटा जोरावर धवन है, जो उनके बेहद करीब है। बीते कुछ सालों में धवन ने निजी ज़िंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, ऐसे में सोफी शाइन के साथ उनकी नई शुरुआत को फैंस काफी पॉजिटिव नजर से देख रहे हैं।
क्रिकेट से आगे एंटरटेनमेंट तक
शिखर धवन अब सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बनाने के बाद उन्होंने एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी कदम रखा। वह हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म डबल एक्सएल में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने जियो हॉटस्टार के शो धवन करेगा को होस्ट किया, जिसमें क्रिकेट और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे मेहमान बनकर आए। इतना ही नहीं, शिखर धवन रियलिटी शो बैटलग्राउंड में जज की भूमिका में भी दिख चुके हैं। यानी गब्बर अब हर फील्ड में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं।
आधिकारिक ऐलान का इंतजार
फिलहाल शिखर धवन और सोफी शाइन की शादी को लेकर फैंस को आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। लेकिन जिस तरह से खबरें सामने आ रही हैं, उससे इतना तय है कि आने वाले समय में गब्बर की जिंदगी में खुशियों का बड़ा जश्न देखने को मिल सकता है। अब सबकी नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि यह खूबसूरत जोड़ी कब खुद अपनी शादी की खुशखबरी साझा करती है।
