सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का मोशन पोस्टर रिलीज, दिल टूटे आशिक बने वरुण-जाह्नवी

Author Picture
Published On: 25 August 2025

मनोरंजन | वरुण धवन और जाह्नवी कपूर को एक साथ जल्द ही सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में एक साथ काम करते हुए देखा जाने वाला है। जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तब से फैंस काफी खुश है। फिल्म से फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है और अब हाल ही में इसका मोशन पोस्टर शेयर किया गया है।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के यह दोनों चर्चित कलाकार प्यार और दिल टूटने की कहानी लेकर आ रहे हैं। दर्शकों के बीच यह मच अवेटेड फिल्म बन चुकी है। फैंस काफी उत्साहित है और इस उत्साह को मोशन पोस्टर रिलीज कर और भी बढ़ा दिया गया है। रिलीज होने के बाद फैंस इसपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

मोशन पोस्टर

फिल्म का जो मोशन पोस्टर सामने आया है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहले इन दोनों के बीच प्यार दिखाया जाएगा। उसके बाद दिल टूटने की कहानी दिखाई देगी। इस बीच जो ट्विस्ट आएंगे उसके इर्द गिर्द पूरी कहानी बुनी गई है। इसके पहले इन दोनों कलाकारों की जोड़ी को बवाल में पसंद किया गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

मोशन पोस्टर में वरुण के अलग-अलग फोटो दिखाए गए हैं। इनमें से कुछ में वह खुश और कुछ में उदास नजर आ रहे हैं।।जाह्नवी की भी कुछ तस्वीरें पोस्ट में देखी जा सकती है जो अलग-अलग में मिजाज की है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है दो दिल तोड़ने वाले और एक खतरनाक प्लान, एक मजेदार सफर का माहौल बनने वाला है।

कब आएगी फिल्म

अगर आप भी इस फैमिली ड्रामा को देखना चाहते हैं तो यह 2 अक्टूबर 2025 को दशहरा के मौके पर सिनेमाघर में रिलीज होने वाला है। मोशन पोस्टर के जरिए फिल्म के रिलीज डेट की जानकारी भी दी जा चुकी है। इसका टीजर 28 अगस्त को जारी किया जाने वाला है। करण जौहर ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा मंडप सजेगा, महफिल जमेगी सनी और तुलसी की एंट्री से बदल जाएगी स्क्रिप्ट।फैंस पोस्टर देख कर काफी खुश हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp