मनोरंजन | सुपरमैन एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जो केवल हॉलीवुड में ही नहीं बल्कि इंडियन दर्शकों के बीच भी बहुत फेमस है। इसके अब तक के जितने भी पार्ट आए हैं उन्हें दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। जुलाई के महीने में ही सुपरमैन को नए अवतार में दर्शकों के बीच पेश किया गया था।
डेविड कोरेंसवेट को सुपरमैन के किरदार में देखने के बाद दर्शक काफी खुश नजर आ रहे थे। जेम्स गन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया और अब यह अपनी ओटीटी रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है।
सुपरमैन की ओटीटी पर एंट्री
अगर आप भी थिएटर में जाकर सुपरमैन नहीं देख पाए हैं तो अब आप इसे घर बैठे देख सकते हैं। दर्शकों की इस फेवरेट फ्रेंचाइजी को 11 अगस्त 2025 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए दर्शकों को इस बात की जानकारी दी है। सुपरमैन के पोस्टर के साथ 8/11 लिखा हुआ शेयर किया गया है। जिससे जाहिर है कि इस महीने की 11 तारीख को इसे स्ट्रीम किया जाएगा। अमेजन के अलावा इसे एप्पल टीवी पर भी देखा जा सकता है।
#Superman is coming to your homes this Friday, 8/15. Available now for pre-order. Or catch it while it’s still in theaters! pic.twitter.com/xziRucg3xG
— James Gunn (@JamesGunn) August 12, 2025
कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन
आज नहीं बल्कि हमेशा से ही हॉलीवुड की फिल्मों को इंडियन दर्शकों के बीच काफी पापुलैरिटी मिली है। सुपरमैन को भी कुछ इसी तरह की पहचान दर्शकों के बीच मिली है। 2025 में रिलीज हुई सुपरमैन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसने 60 करोड़ के आसपास का कारोबार किया है जो हॉलीवुड फिल्म होने के नाते एक बड़ा अमाउंट है।
