मुझे कास्ट कर लीजिए!” सुल्तान में पहलवान बनना चाहती थीं स्वरा भास्कर, आदित्य चोपड़ा ने इस वजह से किया रिजेक्ट

Author Picture
Published On: 3 November 2025

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने खुलासा किया है कि उन्होंने सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म सुल्तान के लिए खुद को पहलवान के किरदार के लिए ऑफर किया था। लेकिन आदित्य चोपड़ा ने उन्हें कास्ट करने से मना कर दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे एक आउटसाइडर होने के चलते उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा।

सुल्तान में बनना चाहती थीं रेसलर

साल 2016 में रिलीज हुई सुल्तान फिल्म सलमान खान और अनुष्का शर्मा के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी। फिल्म में दोनों ने रेसलर की भूमिका निभाई थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में अनुष्का शर्मा से पहले स्वरा भास्कर भी रेसलर बनना चाहती थीं? हाल ही में एक इंटरव्यू में स्वरा ने खुलासा किया कि उन्होंने खुद फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से कहा था कि उन्हें इस रोल के लिए कास्ट करें।

क्यों किया गया सुल्तान से रिजेक्ट?

बॉलीवुड बबल से बातचीत में स्वरा भास्कर ने बताया, “मैंने आदित्य चोपड़ा से कहा, ‘सर, मुझे लगता है कि आपको मुझे कास्ट करना चाहिए। मैं एक बहुत अच्छी पहलवान बनूंगी।’ उन्होंने कहा, ‘नहीं, स्वरा, मुझे नहीं लगता।’ मैंने कहा, ‘ठीक है।’”

एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त उन्हें कोई खास पहचान नहीं थी, और शायद इसी वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। स्वरा ने कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस नहीं है, क्योंकि हर कलाकार को अपने सफर में ऐसे मौके मिलते हैं जब उन्हें ‘ना’ सुननी पड़ती है। लेकिन उन्होंने हमेशा कोशिश की है कि वह अपने काम से खुद को साबित करें।

स्वरा ने आगे कहा, “हम आउटसाइडर्स हैं। मेरा कोई गॉडफादर नहीं था, कोई ऐसा नहीं था जो फोन करके कहे कि ‘इसको कास्ट कर लो’। मैंने जो भी पाया है, वो अपनी मेहनत से पाया है।”

काम मांगने में नहीं की शर्म

स्वरा भास्कर ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि इंडस्ट्री में उन्होंने कभी काम मांगने में झिझक महसूस नहीं की। उन्होंने कहा, “मुझे किसी से काम मांगने में शर्म नहीं आती। मैं हमेशा बोलती हूं- ‘प्लीज मुझे कास्ट कर लीजिए, मैं आपके साथ काम करना चाहती हूं।’ मुझे लगता है कि इसमें कुछ गलत नहीं है।”

उन्होंने बताया कि कई बार उन्हें ऐसे प्रोजेक्ट्स में काम मिला जिनमें उन्हें मजा नहीं आया, लेकिन उन्होंने उन्हें भी किया क्योंकि वह अपने काम से दूर नहीं रहना चाहती थीं। स्वरा ने कहा कि जब से वह मां बनी हैं, उन्होंने खुद से काम मांगना बंद कर दिया है, क्योंकि अब वह अपने बच्चे के साथ समय बिताना चाहती हैं।

सुल्तान से अनुष्का शर्मा बनीं स्टार

भले ही सुल्तान में स्वरा भास्कर को मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से हमेशा दर्शकों पर छाप छोड़ी है। तनु वेड्स मनु, रांझणा, नील बटे सन्नाटा और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों में उनके किरदारों को खूब सराहा गया।

आज भी स्वरा अपनी बेबाक राय और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। सुल्तान भले ही उनके हाथ से निकल गई, लेकिन उन्होंने साबित किया कि टैलेंट और मेहनत से कोई भी आउटसाइडर भी इंडस्ट्री में अपनी जगह बना सकता है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp