बॉलीवुड में रिश्ते बनना और बिगड़ना कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब बात किसी पॉपुलर चेहरे की हो, तो हर छोटी सी हरकत भी सुर्खियों में आ जाती है। कुछ ऐसा ही इन दिनों एक्ट्रेस तारा सुतारिया को लेकर देखने को मिल रहा है। लंबे समय से तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के ब्रेकअप की चर्चा चल रही थी, और अब तारा का हालिया एयरपोर्ट वीडियो इन अटकलों को और हवा दे रहा है।
पैपराजी से दूरी, बदला हुआ अंदाज़
मुंबई एयरपोर्ट पर तारा सुतारिया को हाल ही में अकेले स्पॉट किया गया। आमतौर पर कैमरों के सामने मुस्कुराकर पोज देने वाली तारा इस बार बिल्कुल अलग मूड में नजर आईं। उन्होंने न तो पैपराजी की तरफ देखा और न ही रुककर तस्वीरें खिंचवाने की कोशिश की। बिना किसी रिएक्शन के वह सीधे आगे बढ़ती रहीं। उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने इसे उनके निजी जीवन से जोड़कर देखना शुरू कर दिया।
रिसेप्शन में वीर की अकेली मौजूदगी
दरअसल, तारा और वीर के रिश्ते को लेकर पिछले कुछ समय से बातें चल रही थीं, लेकिन किसी ने भी खुलकर कुछ नहीं कहा। इसी बीच वीर पहाड़िया को नुपुर सेनन के रिसेप्शन में अकेले देखा गया। इससे पहले जहां तारा और वीर अक्सर साथ नजर आते थे, वहां इस बार तारा की गैरमौजूदगी लोगों को खटकने लगी। तभी से सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि क्या दोनों के रास्ते अब अलग हो चुके हैं?
क्रिप्टिक पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस
इस बीच वीर पहाड़िया का एक क्रिप्टिक सोशल मीडिया पोस्ट भी चर्चा में आ गया। उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरों के साथ लिखा,
“वक्त अच्छा हो या बुरा, एक दिन बदलता जरूर है।” इस लाइन को पढ़ते ही फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि यह पोस्ट शायद उनके निजी रिश्ते की ओर इशारा कर रही है। कई यूजर्स ने इसे ब्रेकअप का संकेत माना, हालांकि वीर ने भी इस पर कोई सफाई नहीं दी।
वेकेशन तस्वीरों में तारा की गैरमौजूदगी
इतना ही नहीं, वीर हाल ही में अपने भाई शिखर पहाड़िया और उनकी गर्लफ्रेंड जाह्नवी कपूर के साथ वेकेशन पर भी नजर आए। तीनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं, लेकिन इन तस्वीरों में तारा कहीं भी दिखाई नहीं दीं। यहीं से लोगों का शक और गहरा हो गया कि दोनों के बीच सब ठीक नहीं चल रहा।
एपी ढिल्लन कॉन्सर्ट से शुरू हुई दरार?
अगर बात करें इस रिश्ते में दरार की शुरुआत की, तो इसका जिक्र सबसे पहले एपी ढिल्लन के मुंबई कॉन्सर्ट से जुड़ा माना जा रहा है। उस कॉन्सर्ट की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें एपी ढिल्लन तारा को गले लगाते और किस करते नजर आए थे। इसके बाद से ही ब्रेकअप की खबरों ने जोर पकड़ लिया।
तारा ने वीडियो को बताया था मनगढ़ंत
हालांकि तारा ने उस वीडियो को पूरी तरह से गलत बताते हुए कहा था कि यह जानबूझकर फैलाया गया और पैसे देकर करवाया गया पीआर है। उन्होंने साफ किया था कि इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है। वीर ने भी उस वीडियो पर कमेंट कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
अब भी सस्पेंस बरकरार
अब एयरपोर्ट पर तारा का शांत और अनदेखा करने वाला अंदाज लोगों को बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर रहा है। हालांकि अभी तक न तारा और न ही वीर ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान दिया है। ऐसे में सच क्या है, यह तो वही जानते हैं। फिलहाल फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि जो भी हो, दोनों अपने-अपने फैसलों में खुश रहें और सही समय पर सच्चाई खुद सामने आ जाए।
