नेटफ्लिक्स पर इन दिनों एक वेब सीरीज खूब चर्चा में है Taskaree: The Smuggler’s Web। क्राइम, थ्रिल और इमोशंस से भरी इस सीरीज ने रिलीज होते ही टॉप ट्रेंड में जगह बना ली है। जहां इमरान हाशमी अपनी इंटेंस एक्टिंग के लिए तारीफें बटोर रहे हैं, वहीं एक किरदार ऐसा भी है जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। ये किरदार है प्रिया खूबचंदानी का।
Taskaree में प्रिया एक एयरहोस्टेस के रोल में नजर आती हैं। शुरुआत में वह प्यार के चक्कर में गलत लोगों के साथ जुड़ जाती हैं, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वही प्रिया खेल पलटने वाली चालें चलती नजर आती हैं। इमरान हाशमी के साथ उनकी केमिस्ट्री, उनकी स्मार्टनेस और बेखौफ अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
प्रिया का किरदार सिर्फ बोल्ड नहीं है, बल्कि दिमाग से भी बेहद तेज है। शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग लगातार यही पूछ रहे हैं- “आखिर ये प्रिया है कौन?”
असल जिंदगी में कौन हैं प्रिया?
Taskaree में प्रिया खूबचंदानी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम है जोया अफरोज। जोया लखनऊ से ताल्लुक रखती हैं और बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने बेहद छोटी उम्र में कैमरे का सामना कर लिया था।
महज 3 साल की उम्र में जोया ने ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रख दिया था। उनका पहला काम एक पॉपुलर ड्रिंक ब्रांड का विज्ञापन था, जिसके बाद वह कई टीवी ऐड्स में नजर आईं।
बनी थीं पहचान
जोया ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी शो कोरा कागज से एक्टिंग की शुरुआत की थी। उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 4 साल थी। इसी दौरान राजश्री प्रोडक्शंस की नजर उन पर पड़ी और उन्हें सलमान खान और सैफ अली खान की सुपरहिट फिल्म हम साथ साथ हैं में कास्ट किया गया।
View this post on Instagram
इस फिल्म में जोया नीलम कोठारी की बेटी बनी थीं और ‘राधिका के डैडी’ गाने में उनकी मासूमियत लोगों को आज भी याद है। इतनी कम उम्र में ही वह एक जाना-पहचाना चेहरा बन गई थीं।
दिखा टैलेंट
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर जोया ने आमिर खान की मन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की कुछ ना कहो जैसी फिल्मों में भी काम किया। टीवी की दुनिया में वह सोन परी और जय माता की जैसे शोज में नजर आईं। लंबे समय तक बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने के बाद जोया ने फिल्म द एक्सपोज से बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में एंट्री की। हालांकि उस समय उन्हें वैसी पहचान नहीं मिल पाई, जैसी उम्मीद थी।
इसके बाद जोया अफरोज ने कबाड़, शुगर फ्री, स्वीटी वेड्स NRI जैसी फिल्मों में काम किया। साल 2024 में आई फिल्म सिकंदर का मुकद्दर से उन्हें एक बार फिर नोटिस किया गया। लेकिन असली चर्चा उन्हें अब Taskaree: The Smuggler’s Web से मिली है।
सोशल मीडिया पर भी छाई
जोया अफरोज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 6 लाख फॉलोअर्स हैं। उनकी तस्वीरें देखकर साफ कहा जा सकता है कि 32 साल की जोया ग्लैमर और बोल्डनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं। Taskaree में प्रिया के किरदार ने यह साबित कर दिया है कि जोया सिर्फ खूबसूरत ही नहीं, बल्कि दमदार परफॉर्मर भी हैं। आने वाले समय में उनसे और बड़े प्रोजेक्ट्स की उम्मीद की जा सकती है।
