श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री से जिस हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की शुरुआत हुई थी, वह अब और भी बड़ा और मज़ेदार हो चुका है। स्त्री, स्त्री 2, भेड़िया और मुंज्या के बाद दिनेश विज़न की मैडॉक फिल्म्स एक-के-बाद-एक नई कहानियाँ लाकर दर्शकों को हंसा भी रही है और डर भीा रही है। अब इस लिस्ट में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा का नाम भी जुड़ गया है, जो इस दीवाली सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
लेकिन थामा से पहले ही मेकर्स ने एक रहस्यमयी अंदाज़ में फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है। हाल ही में मैडॉक फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार तीन पोस्ट शेयर किए, जिनमें रहस्य और रोमांच दोनों ही नज़र आया।
रहस्यमयी पोस्ट से बढ़ी उत्सुकता
पहली तस्वीर में स्त्री का पोस्टर था, जिस पर लिखा था, “ओ स्त्री, परसों आ रही है”। दूसरी पोस्ट में लिखा था, “एक थमाकेदार घोषणा के साथ, सूर्यास्त के समय”। तीसरी झलक में थामा का पोस्टर दिखाई दिया, जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य किरदारों में नजर आ रहे थे।
तीनों पोस्ट्स का कैप्शन भी एक जैसा था, “स्त्री आ रही है और अपने साथ एक बड़ा थमाका ला रही है। बांद्रा फोर्ट के एम्फीथिएटर में लंच पर मिलते हैं। इस दीवाली यह यूनिवर्स एक खूनी लव स्टोरी लेकर आ रहा है।”
फैंस के बीच कन्फ्यूजन
इन पोस्ट्स को देखकर सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। कोई मान रहा है कि थामा का ट्रेलर लॉन्च होने वाला है, तो किसी को लग रहा है कि मेकर्स स्त्री 3 की झलक दिखाने वाले हैं। एक यूज़र ने लिखा, “अरे भाई, परसों क्या होने वाला है कोई तो बता दो।” वहीं, किसी ने कहा, “मुझे तो भेड़िया और वैम्पायर की लड़ाई देखने का इंतजार है।”
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरप्राइज आखिर है क्या, थामा का धमाकेदार ट्रेलर या स्त्री 3 की आधिकारिक घोषणा। खास बात यह है कि थामा में आयुष्मान और रश्मिका के साथ परेश रावल और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जैसे दिग्गज कलाकार भी नज़र आने वाले हैं।
