इस शुक्रवार मिलेगा एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज, रिलीज होने वाली है शानदार फिल्में और वेब सीरीज

Author Picture
Published On: 11 September 2025

फिल्मों और वेब सीरीज देखने के शौकीनों को हर शुक्रवार का बेसब्री से इंतजार होता है। दरअसल शुक्रवार का दिन ऐसा होता है जब कहीं सारी फिल्में बड़े परदे से लेकर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म तक रिलीज की जाती है। कल शुक्रवार है और दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए काफी कुछ रिलीज किया जाने वाला है।

अगर आप भी शुक्रवार का इंतजार कर रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि इस हफ्ते आपके लिए क्या-क्या नई आने वाला है तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। ओटीटी पर आपके लिए 12 सितंबर को भरपूर मसाला पेश किया जाने वाला है। इसके अलावा बड़े पर्दे पर दो फिल्में भी आने वाली है। चल जान लेते हैं कि आपको क्या देखने को मिलेगा।

सैयारा

अपनी शानदार कहानी से दर्शकों के बीच धमाल मचाने वाली बॉलीवुड फिल्म सैयारा अब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे ने इस फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। उनके साथ अनीत पड्डा नजर आ रही हैं। मोहित सूर्य के निर्देशन में बनाई गई इस फिल्म में 570 करोड़ से ज्यादा का ग्लोबल बिजनेस किया है। 12 सितंबर को इस नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

यू एंड एवरीथिंग एल्स

ये कोरियन ड्रामा नेटफ्लिक्स पर दर्शकों के लिए रिलीज किया जाने वाला है। आजकल के यंग जनरेशन के बीच वैसे भी कोरियन ड्रामा बहुत पसंद किए जाते हैं। यह दो महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती हुई कहानी है। उनकी बॉन्डिंग और आपस में बढ़ती टेंशन से भरी है कहानी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

एक चतुर नार

बागी 4 के बाद अब दिव्या खोसला कुमार नील नितिन के साथ डाक कॉमेडी ड्रामा एक चतुर नार के साथ वापसी कर रही हैं। 12 सितंबर को इसे रिलीज किया जाने वाला है। यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जो ऑफिस में जॉब पाने के लिए सिंपल दिखने की कोशिश करती है लेकिन उसके पास कुछ ऐसे राज होते हैं जिससे वह उन्हें ब्लैकमेल करती है। यह 12 सितंबर को सिनेमाघर में आने वाली है।

रैंबो इन लव

यह तेलुगू कॉमेडी ड्रामा है जिसमें एक एंटरप्रेन्योर की कहानी दिखाई गई है जो बैंक का रस्सी का सामना कर रहा है और अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए उसे पैसों की जरूरत है। एक इन्वेस्टर की वजह से उसे उम्मीद की किरण दिखाई देती है लेकिन उसकी दुनिया तब घूमती है जब कंपनी में इन्वेस्ट करने वाली उसकी गर्लफ्रेंड निकलती है। आप इसे जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

द रिचुअल्स

अगर आपको आर्डर का सामना करना चाहते हैं तो इसे देख सकते हैं। इस फिल्म की कहानी दो फादर की है जो आस्था पर सवाल उठाने के कारण एक अम्मा नमक युवा लड़की पर कई बार एस्सोरसिस्म करते हैं। यह कहानी वास्तविक घटना से प्रेरित है।

लव इन वियतनाम

ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इसमें एक पंजाबी लड़के और वियतनाम के लड़के की कहानी दिखाई है। इसे टर्किश नॉवेल मैडोना से लिया गया है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp