बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस निर्देशक और फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, उनकी मां वर्षा भट्ट का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक और लंबे समय से बीमार चल रही थी और अब उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
वर्षा भट्ट के पति कहीं हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं और उनके बेटे विक्रम भट्ट ने भी इंडस्ट्री को कई फिल्में दी हैं। वर्षा भट्ट के पति प्रवीण भट्ट जाने माने सिनेमैटोग्राफर थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्रम की मां का अंतिम संस्कार कल दोपहर 2:00 बजे वर्सोवा शमशान घाट पर परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में किया जाएगा।
फेमस निर्माता हैं विक्रम भट्ट
विक्रम भट्ट के करियर की बात करें तो उन्होंने मुकुल आनंद की फिल्म कानून क्या करेगा से असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर बॉलीवुड में अपनी जर्नी शुरू की थी। उसे समय उनकी उम्र 14 साल की थी और इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों का डायरेक्शन किया। हॉरर जॉनर की फिल्में शापित और हांटेड हो या फिर 1920 इसमें उनका डायरेक्शन कमाल का है। आने वाले दिनों में वह Haunted ghost of the past दर्शकों के बीच लेकर आने वाले हैं। यह 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।
पिता भी थे स्टार
वर्षा भट्ट के पति, प्रवीण भट्ट, सड़क (1991), अग्निपथ (1990), आशिकी (1990), हम हैं राही प्यार के (1993), और दिल है कि मानता नहीं (1991) जैसी हिट फिल्मों में अहम किरदार में रहे हैं।
