,

न्यूजीलैंड के रेस्तरां से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को निकाला गया बाहर, क्रिकेटर ने बताई वजह

Author Picture
Published On: 11 September 2025

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की गिनती बॉलीवुड और क्रिकेट वर्ल्ड के सबसे चर्चित चेहरों में होती है। यह हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं और इनकी किसी न किसी बात की हमेशा चर्चा होती है। खुद को पब्लिक से दूर करने के लिए कपल लंदन में शिफ्ट हो गया है लेकिन फिर भी किसी न किसी किस की वजह से छाया रहता है।

अब हाल ही में यह सामने आया है कि स्टार कपल को न्यूजीलैंड के एक रेस्तरां से निकाल दिया गया था। इसकी वजह जानकर आपको भी हंसी आने लगेगी। आपको बता दें कि विराट और अनुष्का एक रास्ता में गए थे जहां पर उनके साथ महिला क्रिकेट टीम की प्लेयर्स भी मौजूद थी। वह यहां पर 4 घंटे तक बात करते रहे और तब तक नहीं रुके जब तक रेस्तरां वालों ने उन्हें बाहर जाने के लिए नहीं कहा।

क्रिकेटर्स से मिले विराट कोहली

इस बात का खुलासा भारतीय महिला क्रिकेट स्टार जेमिमा ने किया। उन्होंने बताया कि अनुष्का और विराट उनसे मिलने के लिए आए थे। इस समय उनके साथ स्मृति मंधाना भी मौजूद थी। वह एक रास्ता में गए थे जहां क्रिकेटर ने इस नदी को बैटिंग के बारे में कुछ सलाह दी थी।

क्यों निकाला गया बाहर

जानेमन ने बताया कि वह आधे घंटे तक क्रिकेट के बारे में बात करते रहे। विराट ने स्मृति और मुझसे कहा कि तुम दोनों में महिला क्रिकेट को बदलने की ताकत है और मैं इसे होते हुए देख सकता हूं। क्रिकेटर के मुताबिक ऐसा लगा कि कुछ पुराने बिछड़े हुए दोस्त मिल गए हैं और ढेर सारी बातें की है। हम केवल इसलिए रुक क्योंकि कैसे कर्मचारियों ने हमें बाहर निकाल दिया था।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp