वॉर 2 और कुली फिल्म को लगा तगड़ा झटका, रिलीज के साथ ही ऑनलाइन लीक हुई फिल्म

Author Picture
Published On: 14 August 2025

मनोरंजन | जब भी बॉलीवुड की कोई फिल्म रिलीज की जाती है, तो फिल्म के मेकर्स उसे हिट बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं। कलाकारों से लेकर डायरेक्टर प्रोड्यूसर और फिल्म के हर क्षेत्र से जुड़ा हुआ व्यक्ति इसे जबरदस्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। लेकिन झटका तब लग जाता है जब यह सामने आता है की फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। जब भी किसी फिल्म के साथ ऐसा होता है तो उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बुरा असर देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ मामला हाल ही में रिलीज हुई वॉर 2 और कुली के साथ भी देखने को मिल रहा है।

कुली और वॉर 2, 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी गई है। यह साल की दो सबसे मोस्ट अवेटेड मूवीज में से एक थी। ज्यादा दर्शक मिल सके इसके लिए इन्हें लॉन्ग वीकेंड से पहले रिलीज किया गया। फैंस भी काफी उत्सुक थे और लग रहा था कि बॉक्स ऑफिस पर यह सफलता का झंडा लहराने वाली है। हालांकि अब आ रही खबरों के बाद मेकर्स को बड़ा झटका लगने वाला है।

लीक हुई कुली और वॉर 2

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह दोनों फिल्में ऑनलाइन लीक हो गई है। कुछ पायरेटेड लिंक पर इन्हें लीक कर दिया गया है जो फिल्म के कमाई पर बुरा असर डाल सकती है। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि इन्हें लीक कर दिया गया है तो सिनेमाघर में दर्शक इन्हें देखने नहीं जाएंगे या यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हो सकती। अगर कलाकारों की एक्टिंग और फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आती है तो उसका रिजल्ट आने वाले दिनों के कलेक्शन को देखकर अपने आप पता लग जाएगा।

दोनों फिल्मों का धमाका

वॉर 2 ऋतिक की फिल्म वॉर का सीक्वल है जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। इसमें साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आ रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी ज्यादा उत्साह था। वही कुली की बात करें तो यह साउथ के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की फिल्म है। 75 साल के रजनी को फिल्म में एक्शन अवतार में देखा जा सकता है। श्रुति हासन और नागार्जुन का इसमें लीड रोल है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp