नई दिल्ली | पेट्रोल डीजल हमारी दैनिक दिनचर्या का कितना जरूरी हिस्सा है, यह तो हम सभी जानते हैं। अगर हम ऑफिस जाना हो या फिर किसी जरूरी काम से हम पेट्रोल डाले बिना आगे नहीं बढ़ते। 27 जुलाई को एक बार फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के भाव जारी कर दिए हैं। चलिए आज के रेट जान लेते हैं।
रोजाना तेल विपणन कंपनियों द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमत जारी की जाती है। इसका असर न केवल ईंधन बेचने वाले लोगों बल्कि आम आदमी के बजट पर भी पड़ता है। चलिए आज हम आपको 27 जुलाई का ताजा रेट बता देते हैं।
महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 और डीजल 92.34 लीटर चल रही है।
- दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 पर प्रति लीटर मिल रहा है।
- मुंबई में पेट्रोल 104.21 प्रति लीटर और डीजल 92.15 प्रति लीटर है।
- कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
क्यों नहीं आ रहा बदलाव
भारत में पेट्रोल डीजल की कीमत में 2022 से लगातार स्थिर बनी हुई है। इन कीमतों में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। यह बदलाव ना होने की वजह केंद्र और राज्य सरकार द्वारा टैक्स में की गई कटौती है। रेट्स तो हर दिन बदलते हैं लेकिन कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आया है।
कैसे चेक करें रेट
आप चाहे तो घर बैठे बहुत ही आसानी से पेट्रोल डीजल के ताजा दाम एसएमएस के जरिए चेक कर सकते हैं। इससे आपको एसएमएस पर ही आसानी से दाम पता चल जाएंगे
BPCL के ग्राहक 922311 2222 पर RSP लिखकर एसएमएस भेजें।
IOC के ग्राहक 922 499 2249 पर RSP लिखकर भेजें।
HPCL के ग्राहक 9222201122 पर HP Price लिखकर भेजें।
