पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले का दावा, रूस-यूक्रेन युद्ध में आया नया मोड़; दुनिया में बढ़ी चिंता

Author Picture
Published On: 30 December 2025

रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की कूटनीतिक कोशिशों के बीच तनाव और गहरा गया है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दावा किया है कि यूक्रेन ने उत्तरी रूस के नोवगोरोड क्षेत्र में स्थित राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास को निशाना बनाते हुए 91 लॉन्ग-रेंज ड्रोन्स से हमला करने की कोशिश की। रूस के अनुसार, उसकी मजबूत एयर डिफेंस प्रणाली ने समय रहते सभी ड्रोन्स को मार गिराया, जिससे किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ और राष्ट्रपति पुतिन पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच हालात और अधिक तनावपूर्ण हो गए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें जानकारी दी है कि यूक्रेन की ओर से कई ड्रोन्स ने उनके एक निजी आवास को निशाना बनाने की कोशिश की थी। ट्रंप के अनुसार यह घटना बेहद गंभीर है और इससे क्षेत्रीय तनाव और बढ़ सकता है।

ट्रंप ने हमले पर जताई नाराजगी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस कथित हमले की खबर पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। फ्लोरिडा में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात से पहले ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद उन्हें फोन कर इस घटना की जानकारी दी थी, जिसे सुनकर वह बेहद नाराज हुए। ट्रंप ने साफ कहा कि किसी भी नेता के निजी आवास को निशाना बनाना किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह संभव है कि ऐसा कोई हमला हुआ ही न हो और इसकी सच्चाई की जांच की जाएगी।

यूक्रेन का पलटवार

यूक्रेन ने रूस के इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे पूरी तरह मनगढ़ंत कहानी बताया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यह “रूसी झूठ” है और इसका मकसद सिर्फ एक नाटक रचना है। उनके अनुसार रूस इस तरह के आरोप इसलिए लगा रहा है ताकि वह यूक्रेन के सरकारी भवनों पर बड़े हमलों को ठहरा सके और चल रही शांति वार्ता को पटरी से उतारने का बहाना बना सके।

हमले से भड़का रूस

क्रेमलिन ने इस कथित हमले को शांति प्रक्रिया के लिए बड़ा झटका बताते हुए चेतावनी दी है कि इसके बाद रूस शांति समझौते से जुड़ी अपनी शर्तों की समीक्षा कर सकता है। वहीं राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सैन्य कमांडरों को निर्देश दिए हैं कि यूक्रेन के जापोरिज़िया और डोनबास क्षेत्रों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के लिए सैन्य अभियानों को और तेज किया जाए, जिससे रूस-यूक्रेन युद्ध में तनाव और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp