क्रिसमस के मौके पर अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई करते हुए पश्चिम अफ्रीका में जोरदार हमला किया है। अमेरिकी वायुसेना ने उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में सक्रिय आतंकी संगठन ISIS के ठिकानों पर भीषण एयर स्ट्राइक की, जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने और उनके ठिकानों के पूरी तरह तबाह होने की खबर है। इस कार्रवाई की पुष्टि स्वयं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया के माध्यम से करते हुए कहा कि अमेरिका वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाता रहेगा।
क्रिसमस के मौके पर अमेरिका ने पश्चिम अफ्रीका में आतंकवाद के खिलाफ अब तक की अपनी सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई करते हुए उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में आतंकी संगठन ISIS के ठिकानों पर भीषण हवाई हमले किए हैं। अमेरिकी वायुसेना द्वारा की गई इस एयर स्ट्राइक में आतंकियों के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया।
किया हमला
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पश्चिम अफ्रीका में किए गए सैन्य ऑपरेशन को लेकर कड़ा संदेश देते हुए कहा कि निर्दोष ईसाइयों का नरसंहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपने ‘ट्रुथ सोशल’ हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए ट्रंप ने इसे ईसाइयों की हत्याओं का बदला बताया और कहा कि उन्होंने पहले ही आतंकवादियों को चेतावनी दी थी कि अगर कत्लेआम नहीं रुका तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। ट्रंप के अनुसार, कमांडर-इन-चीफ के रूप में उनके निर्देश पर युद्ध विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ वॉर) ने ISIS के ठिकानों पर सटीक और घातक हमले किए, जो उसी चेतावनी का परिणाम हैं।
.@POTUS “Tonight, at my direction as Commander in Chief, the United States launched a powerful and deadly strike against ISIS Terrorist Scum in Northwest Nigeria, who have been targeting and viciously killing, primarily, innocent Christians, at levels not seen for many years, and… pic.twitter.com/ct7rUW128t
— Department of War 🇺🇸 (@DeptofWar) December 26, 2025
जारी किया स्ट्राइक वीडियो
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने इस सैन्य अभियान का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें अंधेरी रात के दौरान आतंकियों के ठिकानों को पूरी तरह तबाह होते हुए देखा जा सकता है। अमेरिका ने इस कार्रवाई को “शक्ति के बल पर शांति” (Peace through Strength) की नीति का उदाहरण बताया है। अधिकारियों के अनुसार यह नाइजीरिया की धरती पर अमेरिका का अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला है, जिसमें आतंकवादी ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा और बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है।
ट्रंप का सख्त संदेश
यह हमला केवल एक जवाबी कार्रवाई नहीं, बल्कि अमेरिका की नई आतंकवाद-विरोधी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ISIS लंबे समय से पश्चिम एशिया और अफ्रीका में ईसाई समुदायों को निशाना बनाता रहा है और अमेरिका अब कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं देगा। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले सीरिया के पल्मायरा इलाके में अमेरिकी और सीरियाई बलों के काफिले पर हुए हमले के बाद ही अमेरिका बड़े सैन्य एक्शन की तैयारी में था। ट्रंप ने अपनी पोस्ट के अंत में अमेरिकी सेना को आशीर्वाद दिया और देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दीं।
