अमेरिका: पिट्सबर्ग यूएस स्टील प्लांट में हुआ भीषण धमाका, 2 की मौत; 10 घायल

Author Picture
Published On: 12 August 2025

विश्व | अमेरिका के पिट्सबर्ग शहर के पास स्थित ‘यूएस स्टील’ संयंत्र में भीषण विस्फोट हुआ, जिसमे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 10 लोग घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे से संयंत्र को भारी नुकसान पहुंचा और दोपहर में मॉन वैली के आसमान में काले धुएं का गुबार फैल गया। घटना सुबह करीब 10 बजकर 51 मिनट पर आग लगने से शुरू हुई, जिसके बाद विस्फोट हुआ। राहत एवं बचाव दल ने घंटों की मशक्कत के बाद एक कर्मचारी को मलबे से सुरक्षित निकाला, लेकिन बाद में एक और व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई।

अमेरिका के पिट्सबर्ग शहर के पास स्थित ‘यूएस स्टील’ संयंत्र में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 10 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के बाद संयंत्र के बड़े हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा और आसपास के इलाके में काले धुएं का गुबार फैल गया।

विस्फोट के बाद हुए कई छोटे धमाके

अमेरिका के पिट्सबर्ग के पास स्थित ‘यूएस स्टील’ संयंत्र में हुए भीषण विस्फोट के बाद कई छोटे धमाके भी हुए। घटना के बाद अधिकारियों ने लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की अपील की ताकि आपातकालीन कर्मी राहत और बचाव कार्य कर सकें। यूएस स्टील के मुख्य विनिर्माण अधिकारी स्कॉट बकिसो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि फिलहाल नुकसान और हताहतों की सही जानकारी उपलब्ध नहीं है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि विस्फोट कैसे हुआ। ‘एलेगेनी हेल्थ नेटवर्क’ के अनुसार, संयंत्र से सात घायलों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से पांच को कुछ घंटों में छुट्टी दे दी गई।

कई बार विवादों में रह चुकी है कंपनी

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया स्थित यूएस स्टील प्लांट, जहां करीब 1,400 कर्मचारी काम करते हैं, लंबे समय से प्रदूषण चिंताओं को लेकर चर्चा में रहा है। साल 2019 में वायु प्रदूषण से जुड़े एक मुकदमे को कंपनी ने 85 लाख डॉलर में निपटाया था। इसके बाद प्लांट के अपग्रेड पर करोड़ों डॉलर और स्थानीय वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 50 लाख डॉलर खर्च किए गए।

यह संयंत्र पहले भी हादसों का शिकार हो चुका है। सितंबर 2009 में हुए धमाके में एक कर्मचारी की मौत हो गई थी, जबकि जुलाई 2010 में एक अन्य धमाके में 14 कर्मचारी और छह ठेकेदार घायल हुए थे। हाल के वर्षों में, क्लैरटन संयंत्र प्रदूषण संबंधी चिंताओं को लेकर चर्चा में रहा है। इसके बावजूद यह प्लांट अक्सर नकारात्मक कारणों से सुर्खियों में बना रहता है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp