भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे आज सुबह चार घंटे की विशेष यात्रा पर अयोध्या पहुंचे। वे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से सुबह करीब साढ़े नौ बजे अयोध्या हवाईअड्डा पहुंचे, जहां जिला प्रशासन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी और स्थानीय विधायक वेद प्रकाश गुप्ता मौजूद रहे। अपनी यात्रा के दौरान तोबगे राम मंदिर सहित अन्य देवी-देवताओं के मंदिरों में दर्शन करेंगे।
भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे आज सुबह चार घंटे की संक्षिप्त यात्रा पर अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर समेत अन्य देवी-देवताओं के मंदिरों में दर्शन-पूजन का कार्यक्रम निर्धारित किया। अधिकारियों के अनुसार, वे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से सुबह साढ़े नौ बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे, जहां जिला प्रशासन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
#WATCH | Uttar Pradesh: Bhutan PM Tshering Tobgay and his spouse Aum Tashi Doma visit the Shri Ram Janmbhoomi Temple in Ayodhya.
(Video Source: Information Department) pic.twitter.com/BOmFNM3Isx
— ANI (@ANI) September 5, 2025
पीएम पहुंचे अयोध्या
भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे आज अयोध्या दौरे पर है, जहां उनका काफिला हवाईअड्डे से प्रयागराज और लखनऊ-गोरखपुर राजमार्ग होते हुए सीधे राम मंदिर पहुंचा। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिनमें पीएसी, सीआरपीएफ, एसएसएफ, नागरिक पुलिस, एटीएस और एसटीएफ की तैनाती शामिल रही।
प्रधानमंत्री कार्यालय और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय भी उनके दौरे की कड़ी निगरानी कर रहे थे। अयोध्या में तोबगे ने रामलला मंदिर, हनुमानगढ़ी और अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शन करने का कार्यक्रम तय किया है। उनके सम्मान में एक विशेष भोज का भी आयोजन किया गया है, जिसमें राज्य और केंद्र सरकार के मंत्री शामिल हो सकते हैं।
दिल्ली होंगे रवाना
भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे अयोध्या दौरे के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इससे पहले हवाईअड्डे पर उनके स्वागत की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए भव्य स्वागत की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि भारत और भूटान के बीच लंबे समय से घनिष्ठ और सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं, दोनों देशों के नेता नियमित रूप से एक-दूसरे के यहां आते-जाते रहते हैं और यह दौरा उन रिश्तों को और मजबूत करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।