,

कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी, लागू किया जाएगा पैरेंट्स स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम

Author Picture
Published On: 1 August 2025

विश्व | कनाडा ने भारतीयों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। अब वहां रहने वाले नागरिक और स्थायी निवासी (पीआर) अपने माता-पिता और दादा-दादी को कनाडा बुला सकेंगे। यह अवसर कनाडा के पैरेंट्स स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम के तहत दिया जा रहा है, जिसे 2025 में लागू किया जाएगा। इस प्रोग्राम के जरिए परिवारों को साथ रहने का मौका मिलेगा और भारतीय प्रवासियों के लिए यह बड़ी राहत साबित होगी।

कनाडा ने भारतीयों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। अब कनाडा में रहने वाले नागरिक और स्थायी निवासी (पीआर) अपने माता-पिता और दादा-दादी को कनाडा बुलाने का सुनहरा अवसर पा सकते हैं।

पैरेंट्स स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम

कनाडा का पैरेंट्स स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम एक सरकारी योजना है, जिसके तहत वहां के नागरिक और स्थायी निवासी अपने माता-पिता और दादा-दादी को कनाडा बुला सकते हैं। इस प्रोग्राम के जरिए माता-पिता और दादा-दादी को स्थायी निवासी (पीआर) का दर्जा दिया जाता है, जिससे वे कनाडा में स्थायी रूप से रह सकते हैं और परिवार के साथ जीवन बिता सकते हैं। 2020 में जिन लोगों ने अपने माता-पिता या दादा-दादी को कनाडा बुलाने की इच्छा जताई थी, उन्हें अब आवेदन करने के लिए आमंत्रण (Invitation) भेजा जा रहा है। 28 जुलाई 2025 से कनाडा की इमिग्रेशन एजेंसी IRCC ने इन संभावित प्रायोजकों को आमंत्रण भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ऑनलाइन आवेदन शुरू

कनाडा सरकार ने पैरेंट्स और ग्रैंडपैरेंट्स स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम के तहत इस साल कुल 17,860 लोगों को आमंत्रण भेजने का निर्णय लिया है, जिनमें से 10,000 पूर्ण आवेदन स्वीकार किए जाएंगे और उन्हें अंतिम मंजूरी दी जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2025 तय की गई है।

आवेदन प्रक्रिया

  • जिन्हें आमंत्रण मिला है, उन्हें प्रायोजक (Sponsor) के रूप में आवेदन करना होगा।
  • इसके बाद, माता-पिता या दादा-दादी स्थायी निवास (Permanent Residency) के लिए आवेदन करेंगे।
  • दोनों आवेदन ऑनलाइन पीआर पोर्टल के माध्यम से एक साथ जमा किए जाएंगे।
  • यदि माता-पिता या दादा-दादी में से कोई मुख्य आवेदक स्वयं आवेदन करना चाहता है, तो उसे अलग से पोर्टल पर अकाउंट बनाकर आवेदन करना होगा।
  • प्रायोजक कनाडा का नागरिक या स्थायी निवासी (Permanent Resident) होना चाहिए।
  • प्रायोजक के पास इतना पर्याप्त आय स्रोत होना चाहिए कि वह अपने परिवार समेत सभी सदस्यों का खर्च उठा सके।
  • आवेदन करने से पहले प्रायोजक को पिछले 3 वर्षों के आयकर (Income Tax) से जुड़े नियमों का पालन किया होना चाहिए और उसकी आय न्यूनतम आय आवश्यकता (Minimum Necessary Income – MNI) को पूरा करती हो।

कनाडा में रह रहे भारतीयों के लिए यह स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम बेहद खास अवसर लेकर आया है। अब वे अपने बुजुर्ग माता-पिता को स्थायी रूप से अपने पास बुलाकर परिवार को एकजुट रख सकते हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp