कैरिबियाई सागर में उठे तूफान ने मचाई तबाही, 25 लोगों की हुई मौत; बचाव कार्य जारी

Author Picture
Published On: 30 October 2025

कैरिबियाई सागर में उठा भीषण तूफान ‘मेलिसा’ दक्षिणी हैती और जमैका में भारी तबाही मचा रहा है। इस विनाशकारी तूफान के कारण अब तक कम से कम 25 लोगों की मौत हो चुकी है। हैती में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात और भी गंभीर बना दिए हैं। रिपोर्टों के अनुसार, तेज बारिश के चलते एक नदी का तटबंध टूट गया, जिससे भारी बाढ़ और तबाही का सैलाब आ गया। कई घर बह गए और सड़कों पर पानी भर गया है। बताया जा रहा है कि लगातार बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।

कैरिबियाई सागर में उठा भीषण तूफान ‘मेलिसा’ ने दक्षिणी हैती और जमैका में भारी तबाही मचाई है। इस विनाशकारी तूफान के कारण दोनों देशों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई है। अब तक कम से कम 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

तूफान ‘मेलिसा’ ने दक्षिणी हैती में मचाई तबाही

कैरिबियाई सागर में उठा तूफान ‘मेलिसा’ दक्षिणी हैती में भारी तबाही मचा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस तूफान के कारण हुई मूसलाधार बारिश से एक नदी का तटबंध टूट गया, जिससे भयानक बाढ़ आ गई। इस भीषण सैलाब ने अब तक 25 लोगों की जान ले ली है। बताया जा रहा है कि यह इलाका पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश की मार झेल रहा था और यहां 12 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। हैती की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के पास सीमित संसाधन हैं और प्रभावित क्षेत्र में केवल एक अधिकारी मौजूद था। बाढ़ का पानी बढ़ने पर लोग अपनी जान बचाने के लिए खुद ही ऊंचे और सुरक्षित स्थानों की ओर भागते रहे।

 

बिजली संकट गहराया

तूफान ‘मेलिसा’ की तबाही के बाद जमैका में बिजली संकट और गहरा गया है। देश की मुख्य बिजली कंपनी जमैका पब्लिक सर्विस (JPS) ने बताया है कि वह पूरे बिजली ग्रिड को हुए नुकसान का आकलन कर रही है। यह प्रक्रिया बिजली आपूर्ति बहाल करने की दिशा में पहला अहम कदम माना जा रहा है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि इस आकलन से उन्हें सबसे सुरक्षित और तेज़ तरीके से बिजली बहाल करने के लिए जरूरी जानकारी मिल जाएगी। वहीं, सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, जमैका का लगभग 77 प्रतिशत हिस्सा अभी भी अंधेरे में डूबा हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि तूफान आने से पहले ही देश का बिजली तंत्र दबाव में था, जिससे बहाली का काम और चुनौतीपूर्ण हो गया है।

बचाव और राहत कार्य जारी

कैरिबियाई सागर में उठा भयंकर तूफान ‘मेलिसा’ न केवल हैती बल्कि जमैका में भी भारी तबाही मचा गया। जमैका के कई इलाकों में तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। पूरे द्वीप में बचाव और राहत कार्य (रेस्क्यू ऑपरेशन) तेजी से चल रहे हैं, ताकि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके और प्रभावित इलाकों में आवश्यक सहायता दी जा सके।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp