नामीबिया में भारतीय संस्कृति की गूंज, पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, द्विपक्षीय संबंधों को मिली ऊंचाई

Author Picture
Published On: 9 July 2025

विश्व : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत अफ्रीकी देशों, विशेष रूप से नामीबिया के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाना चाहता है, जो अफ्रीका में एक “मूल्यवान और विश्वसनीय साझेदार” है। यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की पहली नामीबिया यात्रा है और भारत से किसी भी प्रधानमंत्री की तीसरी यात्रा मानी जा रही है। मोदी पांच देशों के दौरे के अंतिम चरण में नामीबिया पहुंचे हैं। नामीबिया की अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं व्यापार मंत्री, सेल्मा अशीपाला-मुसावी ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री के नामीबिया आगमन पर पारंपरिक और सांस्कृतिक तरीके से उनका अभिनंदन किया गया।

यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली नामीबिया यात्रा है, यह यात्रा उनके पांच देशों के दौरे का अंतिम चरण है। प्रधानमंत्री मोदी के नामीबिया आगमन पर पारंपरिक सांस्कृतिक रीति-रिवाजों के साथ भव्य स्वागत किया गया।

PM मोदी की नामीबिया यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नामीबिया यात्रा के दौरान उनके कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, और नामीबिया की संसद को संबोधित करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, कुछ देर पहले विंडहोक पहुंचा। नामीबिया एक मूल्यवान और विश्वसनीय अफ्रीकी साझेदार है, जिसके साथ हम द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाना चाहते हैं। राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से मिलने और नामीबियाई संसद को संबोधित करने को लेकर उत्साहित हूं।’’

यह यात्रा दोनों देशों के बीच राजनीतिक, व्यापारिक, ऊर्जा, रक्षा, और सांस्कृतिक सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। मोदी की यह यात्रा भारत और नामीबिया के बीच साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की उम्मीद जगाती है।

मोदी को राष्ट्रपति का निमंत्रण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की अपनी पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में नामीबिया पहुंचे। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह यात्रा नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा के निमंत्रण पर हो रही है। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी नामीबिया के संस्थापक जनक और प्रथम राष्ट्रपति डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा भारत और नामीबिया के बीच बहुआयामी और ऐतिहासिक रूप से गहरे संबंधों को रेखांकित करती है।

इस यात्रा के माध्यम से दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा, शिक्षा, डिजिटल तकनीक, स्वास्थ्य और रक्षा सहयोग जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को और अधिक मजबूती मिलने की संभावना है। विदेश मंत्रालय ने इस दौरे को भारत-अफ्रीका सहयोग की दिशा में एक “महत्वपूर्ण मील का पत्थर” बताया है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp