मालदीव में बड़ा हादसा, भारतीय चालक समुद्र में हुआ लापता; बचाव अभियान जारी

Author Picture
Published On: 23 September 2025

मालदीव के निकट एक भारतीय ध्वज वाले मालवाहक पोत एमएसवी दौला से एक भारतीय चालक दल का सदस्य समुद्र में गिर गया और उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह घटना विलिमाले से करीब एक किलोमीटर उत्तर में हुई थी। मंगलवार को सामने आई खबरों में बताया गया कि लापता व्यक्ति की तलाश अब भी जारी है।

एक मालवाहक जहाज से एक भारतीय नागरिक के गिर जाने की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब भारतीय ध्वज वाले पोत एमएसवी दौला का चालक दल का एक सदस्य विलिमाले से करीब एक किलोमीटर उत्तर में समुद्र में गिर पड़ा। घटना के बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है।

भारतीय नागरिक लापता

मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) ने बताया कि उन्हें रात करीब 11:35 बजे इस घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद माले क्षेत्र कमान के अंतर्गत तटरक्षक बल के दूसरे स्क्वाड्रन ने तुरंत खोज अभियान शुरू किया। रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार सुबह 7:22 बजे तक यानी करीब आठ घंटे की तलाश के बाद भी समुद्री और हवाई दोनों अभियानों में लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिल सका था। हालांकि, उसे ढूंढने के लिए तलाशी अभियान लगातार जारी है।

बचाव कार्य जारी

मालदीव के नजदीक समुद्र में गिरे भारतीय नागरिक की तलाश के लिए बचाव कार्य जारी है। सोमवार देर रात यह हादसा हुआ था, जब भारतीय ध्वज वाले मालवाहक जहाज एमएसवी दौला का चालक दल का एक सदस्य विलिमाले से करीब 1 किलोमीटर उत्तर में समुद्र में गिर गया। सूचना मिलते ही मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) ने समुद्री और हवाई दोनों माध्यमों से खोज अभियान शुरू कर दिया। अब तक कई घंटे बीत जाने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला है और तटरक्षक बल लगातार सघन तलाशी अभियान चला रहा है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp