ढाका में बड़ा विमान हादसा, वायुसेना का F-7 जेट कॉलेज परिसर में क्रैश, एक की मौत, छाया दहशत का माहौल

Author Picture
Published On: 21 July 2025

विश्व | बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। बांग्लादेश वायुसेना का एक F-7 ट्रेनर जेट उत्तरा क्षेत्र के दियाबारी इलाके में स्थित माइलस्टोन कॉलेज के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया। यह हादसा स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे और भारतीय समयानुसार करीब 1:00 बजे हुआ। हादसे के बाद इलाके में धुएं के गुबार और भगदड़ का माहौल बन गया। राहत और बचाव कार्य में सुरक्षाबलों ने तत्परता दिखाई।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में बांग्लादेश वायुसेना का एक ट्रेनिंग जेट F-7 BGI दुर्घटनाग्रस्त होकर माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के कैंपस से जा टकराया। इस हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है।

हवाई हादसे ने मचाई सनसनी

“हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस दुखद घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसा बेहद अचानक हुआ और इसका दृश्य इतना भयावह था कि आसपास मौजूद लोग घबरा गए। इलाके में अफरातफरी मच गई, और माइलस्टोन कॉलेज समेत आस-पास के रिहायशी इलाकों में दहशत का माहौल फैल गया।”

वायरल हुए वीडियो

घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो तेजी से वायरल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा साझा किए गए इन क्लिप्स में घना काला धुआं, मलबे का ढेर और अफरा-तफरी का माहौल स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। कुछ वीडियो में घायल छात्रों और स्थानीय लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते हुए भी देखा गया। हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर घायलों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई छात्रों और नागरिकों के घायल होने की खबर सामने आई है। सभी घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

 

राहत कार्य जारी

बांग्लादेश वायुसेना का एक F-7 ट्रेनर जेट सोमवार को ढाका के उत्तरा स्थित माइलस्टोन कॉलेज के पास दियाबारी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे के तुरंत बाद वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं और जल्द ही इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एयरफोर्स की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

F-7 विमान चीन निर्मित है और बांग्लादेश वायुसेना के प्रशिक्षण बेड़े का अहम हिस्सा माना जाता है। इसका उपयोग नए पायलटों को उड़ान की ट्रेनिंग देने के लिए किया जाता है। हादसे के समय माइलस्टोन कॉलेज और आसपास का दियाबारी इलाका अत्यधिक व्यस्त था। परिसर और सड़कें लोगों से भरी हुई थीं, जिससे कई लोग इस दुर्घटना की चपेट में आ गए।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp