कराची मॉल में लगी भीषण आग, दर्जनों दुकानें जलकर खाक; करोड़ों का हुआ नुकसान

Author Picture
Published On: 19 January 2026

पाकिस्तान के आर्थिक केंद्र कराची में रात एक बहुमंजिला शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में अब तक कम से कम 3 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आग ने मॉल की दर्जनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

पाकिस्तान के आर्थिक केंद्र कराची में रात एक बहुमंजिला शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई। इस हादसे में अब तक कम से कम 3 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

कराची मॉल में लगी भीषण आग

कराची के एक मॉल में भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। आग और धुएं के गुबार ने आसमान को ढक दिया, जिससे आसपास का माहौल भयावह हो गया। प्रशासन और फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन मॉल को काफी नुकसान पहुंच चुका था। यह हादसा उस समय हुआ जब अधिकांश दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। स्थानीय मीडिया ने बताया कि अगर यह आग दिन के व्यस्त समय में लगी होती, तो हताहतों की संख्या सैकड़ों में पहुंच सकती थी।

कई मंजिल हुई प्रभावित

मॉल में आग की शुरुआत उस हिस्से से हुई जहां आयातित कपड़े, गारमेंट्स और प्लास्टिक के घरेलू सामानों का बड़ा स्टॉक रखा गया था। इन ज्वलनशील सामानों की वजह से आग तेजी से फैल गई और कई मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस ने कहा है कि पूरी तरह कूलिंग के बाद ही फॉरेंसिक जांच शुरू की जाएगी।

मॉल सुरक्षा पर उठे सवाल

कराची के एक बहुमंजिला मॉल में भीषण आग लगने के दौरान दमकलकर्मी घने धुएं के बीच आग बुझाने और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जद्दोजहद करते रहे। घटना स्थल पर कई दमकल वाहन और बचाव दल तुरंत पहुंचे, और सीढ़ियों व पानी की तोपों के जरिए आग को काबू में लाने का प्रयास किया गया। मॉल से उठता काला धुआं इतना घना था कि कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें बढ़ गईं। यह कराची में मॉल में आग लगने की पहली घटना नहीं है; नवंबर 2023 में भी एक मॉल अग्निकांड में 10 लोगों की मौत हुई थी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल उठ खड़े हुए हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp