अमेरिका में आया बर्फीला तूफान, 25 की मौत; 1300 मील में मची तबाही

Author Picture
Published On: 28 January 2026

अमेरिका इस समय कुदरत के भीषण कहर से जूझ रहा है, जहां आर्कन्सा से लेकर न्यू इंग्लैंड तक करीब 1,300 मील के दायरे में आए बर्फीले तूफान ने जनजीवन ठप कर दिया है। इस आपदा में अब तक कम से कम 25 लोगों की मौत हो चुकी है। कड़ाके की ठंड और जमा देने वाली बारिश के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है, बिजली आपूर्ति बाधित हुई है और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। खराब मौसम का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है, जिसके चलते 8,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं या देरी से संचालित हुईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अमेरिका इस समय कुदरत के भीषण कहर से जूझ रहा है। आर्कन्सा से लेकर न्यू इंग्लैंड तक करीब 1,300 मील के विशाल इलाके में आए शक्तिशाली बर्फीले तूफान ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस आपदा में अब तक कम से कम 25 लोगों की मौत की खबर है।

अमेरिका में बर्फीला तूफान

अमेरिका में आए भीषण बर्फीले तूफान ने भारी तबाही मचाई है, जिसमें अब तक कम से कम 25 लोगों की मौत की खबर है। तेज़ बर्फबारी, तूफानी हवाओं और खतरनाक ठंड के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। हालात इतने खराब हैं कि देशभर में हजारों उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बिजली लाइनों को नुकसान पहुंचने से करीब 7 लाख घरों में अंधेरा छा गया है। कई इलाकों में सड़कें बर्फ से ढक जाने के कारण आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं, जबकि प्रशासन ने लोगों से घरों में ही रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

बर्फबारी से हुआ बेहाल

अमेरिका में रिकॉर्ड तोड़ ठंड और भारी बर्फबारी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार देश के कई हिस्सों में बर्फबारी ने पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिट्सबर्ग में करीब 20 इंच तक बर्फ जम चुकी है, जबकि तेज़ और कड़ाके की हवाओं के चलते महसूस होने वाला तापमान (विंड चिल) माइनस 25 डिग्री फ़ारेनहाइट तक गिर गया है। वहीं न्यूयॉर्क में भी हालात गंभीर बने हुए हैं, जहां सेंट्रल पार्क में 11 इंच बर्फ दर्ज की गई है और अकेले न्यूयॉर्क शहर में ठंड से जुड़ी घटनाओं में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

अंधेरे में डूबे दक्षिणी राज्य

दक्षिणी अमेरिका के कई राज्य इस भीषण तूफान के बाद अंधेरे में डूबे हुए हैं। तूफान का सबसे ज्यादा असर बिजली व्यवस्था पर पड़ा है, जिसके चलते टेनेसी, मिसिसिपी और टेक्सास जैसे राज्यों में 7 लाख से अधिक घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। मिसिसिपी में हालात सबसे ज्यादा गंभीर बताए जा रहे हैं, जहां इसे 1994 के बाद पिछले तीन दशकों का सबसे विनाशकारी तूफान माना जा रहा है। सड़कों पर गिरे पेड़ और बिजली के खंभे यातायात में बड़ी बाधा बने हुए हैं। वहीं, बिजली संकट को देखते हुए यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी ने पूरे हफ्ते की कक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है।

हवाई सेवाएं हुई ठप

अमेरिका में आए भीषण बर्फीले तूफान ने जनजीवन के साथ-साथ हवाई यातायात को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। 8,000 से अधिक उड़ानें या तो रद्द करनी पड़ीं या देरी से संचालित हुईं, जबकि कल को हालात इतने खराब रहे कि देश की करीब 45 प्रतिशत फ्लाइट्स उड़ान ही नहीं भर सकीं। इस तूफान के कारण हुई मौतों के पीछे केवल कड़ाके की ठंड ही नहीं, बल्कि अलग-अलग हादसे भी जिम्मेदार बताए जा रहे हैं। मैसाचुसेट्स में बर्फ हटाने के दौरान दुर्घटनाएं हुईं, वहीं आर्कन्सा और टेक्सास में स्लेजिंग के दौरान हुए हादसों में भी कई लोगों की जान चली गई।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp