अमेरिका में भीषण बर्फीले तूफान और खराब मौसम के बीच एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है। बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक प्राइवेट जेट बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, हादसे के समय विमान में कुल 8 लोग सवार थे, हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने या उनकी स्थिति को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। खराब मौसम के चलते राहत और जांच कार्य प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।
अमेरिका में भीषण बर्फीले तूफान और खराब मौसम के बीच एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, टेकऑफ के दौरान विमान संतुलन खो बैठा और रनवे के पास हादसे का शिकार हो गया।
अमेरिका में हुआ विमान हादसा
अमेरिका में विमान टेकऑफ के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर एक निजी जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। विमान में कुल 8 लोग सवार थे और हादसे के बाद आसमान में चीख-पुकार सुनाई देने लगी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक टेकऑफ के कुछ ही पलों में तकनीकी खराबी या नियंत्रण बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच जारी है। राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जबकि प्रशासन ने घटना को लेकर विस्तृत जानकारी का इंतजार करने की अपील की है।
DEVELOPING: CHALLENGER 650 CRASHES DURING TAKEOFF IN MAINE
A Bombardier Challenger 650 private jet has crashed during takeoff at Bangor International Airport (BGR), Maine, with 8 people on board, according to multiple reports.
The aircraft, N10KJ (A00345), is registered to… pic.twitter.com/B9HP8KMSkS
— Turbine Traveller (@Turbinetraveler) January 26, 2026
खराब मौसम बना विमान हादसे की वजह
खराब मौसम और बर्फबारी इस दुर्घटना की बड़ी वजह मानी जा रही है। हादसा ऐसे समय में हुआ जब अमेरिका का एक बड़ा हिस्सा कुदरत के कहर से जूझ रहा है। बैंगोर समेत कई राज्यों में भारी बर्फबारी और जमा देने वाली बारिश हो रही है, जिससे हवाई अड्डों पर परिचालन प्रभावित हुआ है। लगातार गिरती बर्फ के कारण रनवे फिसलन भरे हो गए हैं और विमानों की आवाजाही मुश्किल हो रही है। बोस्टन से करीब 200 मील उत्तर में स्थित बैंगोर एयरपोर्ट से फ्लोरिडा और वॉशिंगटन जैसे शहरों के लिए सीधी उड़ानें संचालित होती हैं, लेकिन खराब मौसम के चलते यहां हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं।
A doorbell camera at a home in Glenburn captured the sound of Sunday night's plane crash at Bangor International Airport. What we know about the crash involving a private jet: https://t.co/tEJVrsfPKO pic.twitter.com/Utib5v18Vc
— WMTW TV (@WMTWTV) January 26, 2026
चैलेंजर 600 हादसे की जांच शुरू
बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600, जो 9 से 11 यात्रियों की क्षमता वाला एक लोकप्रिय बिजनेस जेट है, इस समय जांच के घेरे में है। 1980 में लॉन्च किया गया यह विमान अपनी चौड़ी बॉडी और आरामदायक केबिन के लिए जाना जाता है। हादसे के बाद नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि दुर्घटना किसी तकनीकी खराबी के कारण हुई या फिर खराब मौसम और बर्फीले तूफान (Snowstorm) ने इसमें अहम भूमिका निभाई।
राहत और बचाव कार्य जारी
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार टेकऑफ के दौरान विमान संतुलन खो बैठा, जिसके चलते वह रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई, जबकि आपातकालीन सेवाओं ने मौके पर पहुंचकर तेजी से राहत और बचाव कार्य शुरू किया तथा स्थिति को काबू में लेने की कोशिश की।
