PM मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री से की मुलाकात, रिश्तों को मिली नई रफ्तार; व्यापार व AI सहयोग पर बनी सहमति

Author Picture
Published On: 24 November 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जोहानिसबर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, अंतरिक्ष, रक्षा और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की। मुलाकात के दौरान भारत और इटली ने आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए एक संयुक्त पहल को भी अपनाया, जो आतंकवाद के खिलाफ उनकी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की, जहां दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, अंतरिक्ष, रक्षा और सुरक्षा जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। यह बैठक जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर हुई।

 

इटली की PM से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच बैठक के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि यह मुलाकात बेहद सार्थक रही और भारत-इटली की रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है, जिसका लाभ दोनों देशों की जनता को मिल रहा है। वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी एक्स पर जानकारी दी कि दोनों नेताओं की बातचीत व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, रक्षा-सुरक्षा, अंतरिक्ष, अनुसंधान, नवाचार और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में आपसी संबंधों को और अधिक गहरा करने पर केंद्रित रही।

साझेदारी को मिलेगी नई गति

दोनों नेताओं ने भारत-इटली संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-29 की प्रगति पर संतोष जताया और माना कि इससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं तथा जनता को सीधा लाभ मिलेगा। बैठक के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने 2026 में भारत द्वारा आयोजित किए जाने वाले एआई शिखर सम्मेलन के लिए अपना मजबूत समर्थन व्यक्त किया, जिससे भविष्य में तकनीकी सहयोग और नवाचार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp