रूस ने आज यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइलों और ड्रोन से बड़ा हमला किया, जिसमें कम से कम आठ लोग घायल हो गए, जिनमें एक 16 वर्षीय किशोर भी शामिल है। हमले के दौरान कई घंटों तक जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई देती रहीं और राजधानी के कई इलाकों में आग लग गई। कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको के अनुसार, शहर के सात अलग-अलग स्थानों को निशाना बनाया गया। ड्निप्रो जिले की एक 18 मंजिला रिहायशी इमारत और डारनित्सिया जिले की 24 मंजिला इमारत हमले की चपेट में आ गईं, जहां आग बुझाने के लिए तुरंत आपातकालीन सेवाओं को तैनात किया गया।
रूस ने आज यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइलों और ड्रोन से बड़ा हमला किया। इस हमले में एक 16 वर्षीय बच्चे समेत कम से कम आठ लोग घायल हो गए, जबकि कई रिहायशी इमारतों में आग लगने की खबर है। हमले के दौरान राजधानी के कई इलाकों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं और हालात तनावपूर्ण बने रहे।
यूक्रेन में मची तबाही
जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप के बीच प्रस्तावित मुलाकात से पहले रूस ने यूक्रेन पर बड़ा हमला कर भारी तबाही मचा दी। आज तड़के रूसी सेना ने राजधानी कीव समेत कई इलाकों को मिसाइलों और ड्रोन हमलों से निशाना बनाया, जिससे जोरदार धमाकों के साथ शहर दहल उठा। इन हमलों में कम से कम आठ लोग घायल हुए, जिनमें एक 16 वर्षीय किशोर भी शामिल है, जबकि कई रिहायशी इमारतों में आग लग गई और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा। यूक्रेनी प्रशासन के मुताबिक, यह हमला ऐसे समय किया गया है जब कूटनीतिक स्तर पर अहम बातचीत की संभावना बन रही थी, जिससे तनाव और भी बढ़ गया है।
Putin responded to calls for ceasefire by launching a terrorist attack on Kyiv just before the New Year.
Right now, Russian drones are deliberately targeting residential buildings in the capital of Ukraine. There are numerous fires and destruction, and civilians are buried under… pic.twitter.com/y7i24ae5lI
— Денис Казанський (@den_kazansky) December 27, 2025
रूस-यूक्रेन युद्ध में बढ़ा तनाव
रूस के हमले के बाद कीव के ओबोलोन्स्की और होलोसीवस्की जिलों में भी आगजनी की घटनाएं सामने आईं, जबकि व्यापक कीव क्षेत्र में औद्योगिक और रिहायशी इमारतों को नुकसान पहुंचा है। व्यशहोरोड इलाके में राहतकर्मियों ने मलबे में दबे एक व्यक्ति को जीवित बाहर निकाला। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं। जेलेंस्की के अनुसार, इस बैठक में सुरक्षा गारंटी, संभावित युद्धविराम और डोनेट्स्क व जापोरिज़िया क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका-यूक्रेन वार्ता से पहले किया गया यह हमला रूस की ओर से दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है, जिससे लगभग चार साल से जारी युद्ध के बीच शांति प्रयासों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
