अमेरिका में 9/11 की बरसी पर गोलीबारी से मचा हड़कंप, कई कैडेट हुए घायल; हाई अलर्ट पर सुरक्षा कर्मी

Author Picture
Published On: 12 September 2025

अमेरिका में 9/11 की बरसी पर एक बार फिर गोलीबारी की घटना ने हड़कंप मचा दिया। यह घटना मैरीलैंड स्थित अमेरिकी नेवल अकादमी में हुई, जहां अचानक तड़ातड़ गोलियां चलीं। फायरिंग के दौरान कई कैडेट और अन्य लोग घायल हुए, जिसके बाद पूरे अकादमी परिसर को तुरंत सील कर दिया गया और सुरक्षा एजेंसियों ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी।

अमेरिका में मैरीलैंड स्थित अमेरिकी नौसेना अकादमी में गोलीबारी की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। इस घटना में कई कैडेट और अन्य लोग घायल हो गए हैं। सुरक्षा कारणों से पूरे कैंपस को तुरंत सील कर दिया गया है और हमलावर की तलाश जारी है।

अमेरिकी नौसेना अकादमी में हड़कंप

मैरीलैंड स्थित अमेरिकी नौसेना अकादमी में हड़कंप मच गया जब एक मिडशिपमैन ने छात्रों को ईमेल भेजकर तुरंत अंदर जाने और दरवाजा बंद करने की चेतावनी दी, जिसमें स्पष्ट लिखा था कि “यह कोई ड्रिल नहीं है।” रिपोर्ट्स के अनुसार बैनक्रॉफ्ट हॉल में, जहाँ 1600 से ज्यादा मिडशिपमैन रहते हैं, गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं। फिलहाल किसी के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कैंपस में मेडिवैक हेलीकॉप्टर उतरते दिखाई दे रहे हैं, जिसकी भी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।

सुरक्षा हाई अलर्ट पर जारी

घटना के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं और मैरीलैंड स्थित नेवल अकादमी समेत पास के नेवी बेस को सुरक्षा कारणों से लॉकडाउन कर दिया गया है। अकादमी के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट नवीद लेमर ने बताया कि आरोपी के पकड़े जाने तक किसी को भी अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर के कार्यालय ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और फिलहाल अकादमी पर कोई बड़ा खतरा नहीं है। वहीं, एनसीआईएस और मैरीलैंड स्टेट पुलिस एनापोलिस पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp