अमेरिका में ट्रंप की नीति के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन, हजारों लोग सड़कों पर उतरे; हवाई सेवाएं हुई प्रभावित

Author Picture
Published On: 24 January 2026

अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की सख्त आव्रजन नीतियों के खिलाफ विरोध तेज हो गया है। आज राज्य के सबसे बड़े हवाई अड्डे पर आव्रजन प्रवर्तन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे करीब 100 पादरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों लोग मिनियापोलिस के उपनगरों में सड़कों पर उतर आए और ट्रंप प्रशासन की कड़ी आव्रजन कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी की। यह प्रदर्शन राज्य भर में चल रहे व्यापक आंदोलन का हिस्सा हैं, जिसमें श्रमिक संघों, प्रगतिशील संगठनों और धर्मगुरुओं ने लोगों से काम, स्कूल और यहां तक कि दुकानों तक न जाने की अपील की है, ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके।

मिनेसोटा में ट्रंप प्रशासन की सख्त आव्रजन नीति के विरोध में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिले, जहां हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। मिनियापोलिस हवाई अड्डे पर हुए प्रदर्शन के दौरान करीब 100 पादरियों को गिरफ्तार किया गया, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया।

अमेरिका में विरोध प्रदर्शन

अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी आवास-नीति और आईसीई (Immigration and Customs Enforcement) के खिलाफ हजारों लोगों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया। सख़्त ठंड के बावजूद प्रदर्शनकारी मिनियापोलिस और आसपास के इलाकों में जमा हुए और संघवादियों, प्रगतिशील समूहों तथा पादरियों ने सरकार की नीतियों का विरोध किया। मिनेसोटा के सबसे बड़े हवाई अड्डे पर करीब 100 पादरियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि आव्रजन कार्रवाई के दौरान कुछ मामलों में 2 से 5 साल के बच्चों को हिरासत में लेने के संदिग्ध घटनाओं ने लोगों में और भी अधिक आक्रोश पैदा कर दिया। ये प्रदर्शन ट्रंप प्रशासन की आव्रजन प्रवर्तन कार्रवाइयों के खिलाफ जारी व्यापक विरोध आंदोलन का हिस्सा हैं।

 

हवाई सेवाओं में बाधा बनी वजह

‘मेट्रोपॉलिटन एयरपोर्ट्स कमीशन’ के प्रवक्ता जेफ ली के अनुसार, मिनियापोलिस सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य टर्मिनल के बाहर प्रदर्शन कर रहे कुछ पादरियों को अवैध प्रवेश और शांति अधिकारी के आदेशों की अवहेलना के आरोप में मामूली अपराध के नोटिस जारी किए गए, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। ये गिरफ्तारियां इसलिए की गईं क्योंकि प्रदर्शन के कारण हवाई सेवाओं में बाधा उत्पन्न हो रही थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका की आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन एजेंसी (आईसीई) से मिनेसोटा छोड़ने की मांग की। प्रदर्शन के आयोजकों ने बताया कि इस विरोध के समर्थन में सुबह पूरे राज्य में एकजुटता दिखाते हुए 700 से अधिक व्यवसाय बंद रहे।

 

ICE की कार्रवाई से मचा हड़कंप

गृह मंत्रालय ने पुष्टि की है कि दो वर्षीय और पांच वर्षीय बच्चों को उनके पिता के साथ हिरासत में लिया गया है। मामला मिनेसोटा का है, जहां संघीय एजेंटों ने स्कूल से घर लौट रहे एक पांच साल के बच्चे को उसके पिता के साथ टेक्सास स्थित एक हिरासत केंद्र भेज दिया। आईसीई (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट) के अनुसार, कार्रवाई का उद्देश्य बच्चे को नहीं बल्कि उसके पिता एड्रियन अलेक्ज़ेंडर कोनेहो एरियस को हिरासत में लेना था, जो कथित तौर पर अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं। यह बच्चा मिनियापोलिस उपनगर से हाल के हफ्तों में हिरासत में लिया गया चौथा छात्र है, जिससे पूरे राज्य में तनाव और चिंता का माहौल बन गया है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp