नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुआ प्रदर्शन, 14 लोगों की मौत; इन हिस्सों में लगा कर्फ्यू

Author Picture
Published On: 8 September 2025

नेपाल में सरकार सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध में नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज युवाओं ने हिंसक प्रदर्शन किया, जिसमें कम से कम 14 लोग मारे गए और 80 से ज्यादा घायल हुए। प्रदर्शनकारी संसद में घुस गए और वहां जमकर बवाल मचाया। राजधानी के कुछ हिस्सों में स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण अधिकारियों ने एक दिन का कर्फ्यू लागू कर दिया।

नेपाल में सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में आज काठमांडू में हुए हिंसक प्रदर्शनों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 80 लोग घायल हुए। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में भी घुसकर तोड़फोड़ की।

1 की मौत

नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हिंसक प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सुबह-सुबह हजारों युवाओं और स्कूल के छात्रों ने मैतीघर और बानेश्वोर इलाकों में मार्च निकाला। प्रदर्शनकारी छात्रों ने सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और फेसबुक, व्हाट्सएप तथा एक्स समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाकर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दबाने का आरोप लगाया।

सुरक्षा बल तैनात

काठमांडू में प्रदर्शन हिंसक तब हुआ, जब प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के पास पुलिस के अवरोधक तोड़ दिए। सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया, आंसू गैस के गोले दागे और रबर की गोलियां चलाईं। काठमांडू जिला प्रशासन ने संसद भवन के आसपास के क्षेत्रों में अपराह्न 12:30 बजे से रात 10:00 बजे तक निषेधाज्ञा लागू कर दी। मुख्य जिला अधिकारी छवि लाल रिजाल ने कहा कि इस दौरान किसी को भी प्रतिबंधित क्षेत्र में आने-जाने, प्रदर्शन, बैठक या धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं होगी।

कुछ हिस्सों में लगा कर्फ्यू

नेपाल में सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में सोमवार को काठमांडू में हिंसक प्रदर्शन हुए। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी संसद भवन में घुस गए और कई जगह बवाल मचाया। इस हिंसक घटना में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 80 लोग घायल हुए। सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज, आंसू गैस और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया। राजधानी के कुछ हिस्सों में स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण अधिकारियों ने एक दिन के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया।

https://twitter.com/diwash_1/status/1964995465482838413?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1964995465482838413%7Ctwgr%5Edfde018a2171e7d6a1c750cdcfef632d129ed406%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.punjabkesari.in%2Fnational%2Fnews%2F42-injured-as-youth-clash-with-police-during-nepal-s-gen-z-protest-2209280

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp