189 रुपए में Airtel का ‘छोटा पैकेट, बड़ा धमाका’; सबसे सस्ता अनलिमिटेड प्लान! जानिए कौन उठा सकता है फायदा

Author Picture
Published On: 10 July 2025

नई दिल्ली | Airtel देश का एक बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर है। इसके पास अलग अलग श्रेणियों में बहुत से रिचार्ज प्लांस हैं। हालांकि, एक प्लान कंपनी के पास मात्र 189 रुपये की कीमत में आने वाला Prepaid Recharge Plan है। इस प्लान को लेकर, कंपनी ने कोई अलग से घोषणा नहीं की है, लेकिन इस प्लान को आप Airtel Thanks App के साथ साथ Airtel की आधिकारिक वेबसाईट पर भी देख सकते हैं। इस प्लान में आपको बेसिक कनेक्टिविटी के लिए सब कुछ मिल रहा है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ डेटा और अन्य कई बेनेफिट मिलते हैं

भारत के अग्रणी टेलीकॉम ऑपरेटरों में से एक Airtel ने चुपचाप एक नया ₹189 का प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है। यह प्लान Airtel Thanks ऐप और एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ

एयरटेल ने उन ग्राहकों के लिए एक किफायती प्लान पेश किया है, जिन्हें अधिक डेटा की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन वे अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा कम कीमत में उठाना चाहते हैं। एयरटेल के इस प्लान में 21 दिन की वैलिडिटी मिलेगी, जिसमे 1 जीबी हाई स्पीड डेटा (पूरे प्लान की अवधि के लिए) मिलेगा, और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 300 फ्री SMS भी करने को मिलेगे। यह प्लान उन यूजर्स के लिए आदर्श है जो कम बजट में बेसिक मोबाइल सेवाएं चाहते हैं, जैसे कॉलिंग और कभी-कभार इंटरनेट का उपयोग।

Airtel 189 प्लान

189 रुपये का यह प्लान उन लोगों के लिए तो कतई नहीं है जो डेटा चाहते हैं, क्योंकि इस प्लान में सिर्फ 1GB डेटा मिलेगा। हालांकि इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 300SMS मिलेंगे। यह प्लान उन लोगों के लिए सबसे अच्छा रहेगा, जो डेटा न के बराबर लेकिन वॉइस कॉल्स दिनभर करते हैं। हालांकि इस प्लान की वैलेडिटा 21 दिन की रहेगी।

दरअसल, एयरटेल ने यह प्लान Jio के 189 रुपये के मुकाबले में उतारा है। अगर आप अनलिमिटेड कॉलिंग वाला कोई ऐसा प्लान चाहते हैं, जिसकी वैलेडिटी थोड़ी ज्यादा हो तो आप एयरटेल का एक और प्लान देख सकते हैं, जो कि 200 रुपये से कम का ही है।

199 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का 199 रुपये वाला प्लान एयरटेल 200 रुपये से कम की कीमत पर अब दो प्लान ऑफर कर रहा है। इनमें से एक के बारे में आपको ऊपर जानकारी दी गई है। इसके अलावा 200 रुपये से कम में एयरटेल 199 रुपये वाला प्लान ऑफर करता है। इस प्लान को भी वॉइस ओनली प्लान की तर्ज पर बनाया गया है। इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलेडिटी मिल जाती है। साथ ही, डेटा भी 2 GB मिलता है। बता दें कि प्लान के बाकी फायदे वैसे ही हैं। यानी कि इसमें भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिल जाती है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp