नई दिल्ली | शॉपिंग करने का शौक भला किसे नहीं होता। हम जब भी कहीं घूमने जाते हैं तो शॉपिंग जरूर करते हैं। राजस्थान का जयपुर सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है। यह जगह पर्यटकों के बीच पर्यटन के लिहाज से तो फेमस है। इसके अलावा, शॉपिंग के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां पर कई सारे बाजार हैं, जहां पर आपको एक से बढ़कर एक वैरायटी के कपड़े ज्वेलरी और जरूरत का सामान मिल जाएगा।
बापू बाजार जयपुर के सबसे प्रसिद्ध बाजारों में से एक है। यहां से आप जेंट्स और लेडीज दोनों के लिए कपड़े मेकअप आइटम और गिफ्ट सब कुछ सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। लड़कियों के लिए साड़ियां, दुपट्टे, सूट और एक्सेसरीज कि यहां लेटेस्ट वैरायटी मिल जाती है।
बापू बाजार से करें शॉपिंग
बापू बाजार से आप राजस्थानी कपड़े और जूतियां की शॉपिंग कर सकते हैं। यहां पर आपको चमड़े के एक से बढ़कर एक जूते मिल जाएंगे। इसके अलावा आपको कपड़ा, इत्र, साड़ी और बलुआ पत्थर जैसी चीज भी यहां मिल जाएगी। आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनने के शौकीन हैं तो वह भी यहां पर उपलब्ध है।
महिलाओं के बीच त्यौहार के मौके पर साड़ियां काफी ट्रेंड में रहती है। इस मार्केट से आप एक से बढ़कर एक डिजाइन में साड़ियां खरीद सकती हैं। लाख से बनी चूड़ियां, कलरफुल धागों से तैयार किए गए बैंगल्स इयररिंग्स पायल आप यहां सब कुछ खरीद सकते हैं।
सबसे सस्ते बाजारों में से एक
बापू बाजार जयपुर के सबसे सस्ते बाजारों में से एक है। यहां पर महिलाओं और पुरुषों दोनों के उपयोग की चीज मिल जाती है। सबसे खास बात यह है कि यह सारी चीज बहुत ही सस्ते दाम में मिलती है। अगर आप शॉपिंग करने के शौकीन है तो इस त्यौहार के सीजन में इस बाजार से शॉपिंग कर सकते हैं।
कब और कैसे जाएं
बाबा बाजार सुबह 10:30 बजे खुल जाता है और रात 10 बजे तक खुला रहता है। यह बाजार जयपुर के सिंधी कैंप से 4 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। आप यहां ऑटो या ई रिक्शा बहुत आसानी से पहुंच सकते हैं।
