दिल्ली में करवाचौथ की खरीदारी, साड़ियों से ज्वेलरी तक हर बजट का बेहतरीन कलेक्शन

Author Picture
Published On: 2 October 2025

करवाचौथ का त्योहार भारतीय महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन का आकर्षण सिर्फ पूजा और व्रत तक सीमित नहीं रहता, बल्कि सिंगार और सजने-संवरने में भी इसकी खास भूमिका होती है। महिलाएं अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए नई साड़ी और ज्वेलरी खरीदना पसंद करती हैं। ऐसे में दिल्ली के कुछ बाजार करवाचौथ की शॉपिंग के लिए सबसे बेहतरीन जगह माने जाते हैं।

दिल्ली को शॉपिंग हब कहा जाता है और यहां के मार्केट्स में आपको हर बजट और हर डिजाइन की चीज़ मिल जाती है। चाहे आपको हैवी डिज़ाइनर साड़ी लेनी हो, ट्रेंडी ज्वेलरी खरीदनी हो या फिर सॉलिड ट्रेडिशनल कलेक्शन की तलाश हो—दिल्ली में हर स्वाद के हिसाब से विकल्प मौजूद हैं। आइए जानते हैं करवाचौथ की खरीदारी के लिए दिल्ली के सबसे लोकप्रिय मार्केट्स।

चांदनी चौक

पुरानी दिल्ली का यह बाजार साड़ियों के लिए सबसे फेमस है। यहां आपको बनारसी, सिल्क और डिजाइनर साड़ियों का अनगिनत कलेक्शन मिलेगा। साथ ही, ट्रेडिशनल गोल्ड और कुंदन ज्वेलरी के लिए भी यह सही जगह है।

लाजपत नगर मार्केट

यहां पर मॉडर्न और डिजाइनर ज्वेलरी का शानदार कलेक्शन मिलता है। हल्की और ट्रेंडी साड़ियाँ भी यहां आसानी से मिल जाती हैं। करवा चौथ के लिए बुटीक साड़ियाँ यहां खास डिमांड में रहती हैं।

करोल बाग

करोल बाग में आपको ब्रांडेड से लेकर लोकल डिजाइनर साड़ियों और सेट्स का बेहतरीन विकल्प मिलेगा। यहां की ज्वेलरी शॉप्स भी हर तरह की आर्टिफिशियल और डायमंड ज्वेलरी के लिए जानी जाती हैं।

सरोजिनी नगर मार्केट

यह मार्केट बजट-फ्रेंडली शॉपिंग के लिए परफेक्ट है। यहां ट्रेंडी और स्टाइलिश साड़ियाँ बहुत सस्ती कीमत पर मिल जाती हैं। साथ ही, फैन्सी ज्वेलरी का भी बड़ा कलेक्शन है।

साउथ एक्स और ग्रेटर कैलाश

अगर आप हाई-एंड डिजाइनर साड़ी और ब्रांडेड ज्वेलरी खरीदना चाहती हैं तो ये मार्केट्स आपके लिए सबसे सही रहेंगे। यहां आपको इंटरनेशनल और डिजाइनर ब्रांड्स का बेहतरीन कलेक्शन मिलता है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp