लाइफस्टाइल | आज के समय में घने, काले और चमकदार बालों की चाहत हर किसी की होती है। इसके लिए घरेलू नुस्खे बेहद प्रसंदीदा साबित हो रहे हैं। करी पत्ता (Curry Leaves) और तीसी (Flax Seeds) का संयोजन एक ऐसा ही प्राकृतिक उपचार है, जो बालों को जड़ों से मजबूत, घना, काला और चमकदार बना सकता है। इससे लोगों के बाल लम्बे समय रफ नही होते हैं, क्योंकि इसमें कोई भी केमिकल नहीं मिला होता है। एक तरह से यह हेयर कलर से रूप में भी काम करता हैं।
चमकदार बालों का राज
सबसे पहले 1 मुट्ठी करी पत्ते को लेंगे, उसको साफ़ पानी से धुलकर सूखने के लिए फैला देंगे। पानी सुखाने के बाद ही पानी में गरम करेंगे
बनाने की विधि
एक पैन में 2 कप पानी डालकर तीसी के बीज डालें और 5-7 मिनट उबालें, जब तक वह जेल जैसा हो जाए तब तक उबालते रहे। अलग से करी पत्तों को थोड़े पानी में उबालें और ठंडा होने के बाद पेस्ट बना लें। अब तीसी का जेल छान लें और उसमें करी पत्ते का पेस्ट मिलाएं। 1-2 चम्मच नारियल तेल भी मिलाएं। इस मिश्रण को बालों की जड़ों में लगाएं और 30-40 मिनट तक रखें। फिर गुनगुने पानी से धो लें, फिर माइल्ड शैम्पू से बाल साफ करें। सूखने के बाद बाल एकदम मुलायम हो जायेंगे ।
कब करें इस्तेमाल
करी पत्ता (Curry Leaves) और तीसी (Flax Seeds) को महीने में 2 बार इस्तेमाल करना होगा, जिससे बाल एकदम शाइन करेंगे । इस मिश्रण को हम लोग फ्रिज में स्टोर भी कर सकते है। इसका इस्तेमाल अधिकतर सुबह खाली पेट करना चाहिए, ताकि बालों जड़ों तक मजबूत रहे।
करी पत्ता (Curry Leaves) और तीसी (Flax Seeds) का मिश्रण बालों और सेहत दोनों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यदि आप इसका सही तरीका जानकर इस्तेमाल करेंगे, तो यह बालों को घना, मजबूत और चमकदार बनाने में मदद करेगा।
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों पर आधारित हैं. MPNews इनकी पुष्टि नहीं करता है।