ज्योतिष | आज गुरुवार 3 जुलाई को मेष, वृषभ, कन्या राशियों पर मालव्य राजयोग लग रहा है, जिससे इस तीनों राशि के लोगों को नए रोजगार के अवसर मिलेंगे। आज का दिन इस राशि वालो की बल्ले-बल्ले हैं, जितने भी रुके हुए काम हो, तो आज के दिन ही निपटा लें। मालव्य राजयोग का संयोग बनना ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक बहुत ही शुभ योग माना जाता है। इस योग में किया जाने वाले सारे काम सम्पूर्ण तरीके से पूरे होते हैं।
मालव्य राजयोग
मालव्य राजयोग वैदिक ज्योतिष के पंच महापुरुष योगों में से एक अत्यंत शुभ योग है। मालव्य राजयोग में भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है, इस दिन जो लोग भगवान विष्णु की पूजा करते है, उनके ऊपर कभी कोई कर्जा, दुःख, बीमारी, नहीं आता है। यह योग जब किसी व्यक्ति की कुंडली में बनता है, तो वह व्यक्ति जीवन में ऐश्वर्य, सुख-सुविधा, बुद्धिमत्ता प्राप्त करता है।
नये कारोबार की शुरुआत
इस दिन नए कारोबार की शुरुआत करने से काम काज तेज़ी से आगे बढता है, जिससे कम समय में अच्ची पूजी प्राप्त होती है। लोगों के मन में तनाव कम रहता है, मन में नए-नए विचार आते है। लोगों के अन्दर काम करने की सहनशीलता जागरूक हो जाती है।
मालव्य राजयोग के लाभ
मालव्य राजयोग से भौतिक सुख-सुविधाएं मिलती है, जिससे व्यक्ति कुछ भी खरीद सकते है। व्यक्ति को घर, वाहन, सुंदर जीवनसाथी और भोग-विलास की वस्तुएं प्राप्त होती हैं। इस योग से लोगों में आकर्षक व्यक्तित्व, व्यक्ति सुंदर, आकर्षक और कला प्रेमी होते है। व्यापार में लाभ, संपत्ति की प्राप्ति और आर्थिक स्थिरता मिलती है। लोगो में राजसी जीवनशैली बनी रहती हैं, जीवन में उच्च पद, सम्मान और समाज में प्रतिष्ठा मिलती है।
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. MPNews इनकी पुष्टि नहीं करता है.