प्यार भरी शुरुआत के लिए भारत के सबसे खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन, देखें यहां

Author Picture
Published On: 6 October 2025

शादी के बाद का सबसे खूबसूरत समय होता है हनीमून, जहां दो दिल एक-दूसरे को और करीब से जानने का मौका पाते हैं। भारत में ऐसे कई मनमोहक स्थान हैं जो हनीमून के लिए बिल्कुल परफेक्ट माने जाते हैं। यहां की वादियां, झीलें, पहाड़ और समुद्र किनारे का सुकून हर कपल के दिल को छू जाता है।

चाहे आपको बर्फ से ढकी पहाड़ियां पसंद हों, या शांत समुद्र किनारे बैठकर सूरज ढलते देखना भारत में हर तरह के कपल के लिए एक सपना सा हनीमून डेस्टिनेशन मौजूद है। आइए जानते हैं देश के कुछ सबसे बेहतरीन हनीमून स्पॉट्स, जो आपके नए सफर को और भी यादगार बना देंगे।

शिमला और मनाली 

हनीमून की शुरुआत अगर बर्फीले पहाड़ों और रोमांटिक वादियों से करनी हो, तो शिमला-मनाली सबसे अच्छा विकल्प है। यहां की ठंडी हवा, रोहतांग पास की बर्फ और मॉल रोड की सैर हर पल को यादगार बना देती है।

गोवा

अगर आप अपने पार्टनर के साथ समुद्र किनारे मस्ती करना चाहते हैं, तो गोवा परफेक्ट जगह है। बीच पर सनसेट देखना, झूमते हुए म्यूज़िक फेस्टिवल्स और स्वादिष्ट सीफूड हर चीज़ गोवा को रोमांटिक बना देती है।

कश्मीर

“धरती का स्वर्ग” कहलाने वाला कश्मीर कपल्स के लिए जन्नत है। डल झील की शिकारा राइड, गुलमर्ग की बर्फ और पहलगाम की हरियाली यहां का हर नज़ारा दिल में उतर जाता है।

अंडमान और निकोबार द्वीप

नीले पानी, सफेद रेत और रोमांटिक बीच डिनर यह जगह उन कपल्स के लिए है जो शांत माहौल में साथ वक्त बिताना चाहते हैं। यहां स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग जैसी एक्टिविटीज़ भी मशहूर हैं।

ऊटी

तमिलनाडु की पहाड़ियों में बसा ऊटी अपने चाय बागानों और झीलों के लिए जाना जाता है। यहां की ठंडी हवा और हरी-भरी वादियां कपल्स के लिए परफेक्ट रोमांटिक बैकग्राउंड बनाती हैं।

केरला

केरला को “God’s Own Country” कहा जाता है और यह नाम बिल्कुल सही है। अल्लेप्पी की बैकवाटर बोट राइड्स, मुन्नार की हरियाली और कोवलम के बीच – यह सब मिलकर हनीमून को सपनों जैसा बना देते हैं।

कूर्ग

कर्नाटक की यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं। कॉफी के बागान, झरनों की आवाज़ और पहाड़ी रास्तों की शांति कपल्स को एक-दूसरे के और करीब ले आती है।

हनीमून टिप

हनीमून सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि यादों का खज़ाना होता है। इसलिए जगह वही चुनें, जहां आप दोनों आराम से वक्त बिता सकें, प्रकृति के करीब रह सकें और प्यार के नए रंगों को महसूस कर सकें।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp