नई दिल्ली | पंजाब भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है और यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक स्थान मौजूद है। अपने अमृतसर चंडीगढ़ लुधियाना जैसे शहरों के बारे में तो सुना ही होगा। गुरदासपुर भी बहुत फेमस है जहां घूमने के लिए कई सारे स्थान हैं।
अगर आप किसी हिल स्टेशन पर घूमने जाना चाहते हैं तो गुरदासपुर के आसपास कई सारी ऐसी जगह मौजूद है। जहां जाने के बाद आपको जन्नत का एहसास होने वाला है। यहां एक बहुत ही शानदार हिल स्टेशन है जो आपको बहुत पसंद आएगा।
बीर बिलिंग हिल स्टेशन
पंजाब के गुरदासपुर के पास मौजूद जी खूबसूरत जगह की हम बात कर रहे हैं वह बीर बिलिंग हिल स्टेशन है। यहां पर आपको प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर ऐसे दृश्य दिखाई देंगे जो आपको दीवाना बना देंगे। इस जगह पर घूमने के लिए विदेश से भी लोग पहुंचते हैं।
एडवेंचर का आनंद
जिन लोगों को एडवेंचर एक्टिविटीज करने का शौक है उनके लिए यह जगह बिल्कुल परफेक्ट है। यहां जाने के बाद आप एडवेंचर का भरपूर आनंद ले सकते हैं। यहां पर पैराग्लाइडिंग सहित कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज अवेलेबल है।
कितनी है दूरी
अगर आप बीर बिलिंग हिल स्टेशन की प्राकृतिक सुंदरता को निहारना चाहते हैं। यह गुरदासपुर से 196 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है। आप बहुत आसानी से ट्रेन, बस और सड़क मार्ग के जरिए यहां पर पहुंच सकते हैं। ये हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बसी बहुत शानदार जगह है। शहर से इसकी दूरी 96 किलोमीटर पड़ती है। निकटतम हवाई अड्डा धर्मशाला है, जो 68 किमी दूर है। नज़दीकी रेलवे स्टेशन पठानकोट 140 किमी दूर है। दिल्ली से यहां के लिए बस भी चलती है।
तिब्बती संस्कृति का दीदार
इस हिल स्टेशन पर बौद्ध मठ और विशाल स्तूप मौजूद है। यहां जाने के बाद आपको तिब्बती संस्कृति के बारे में पास से जानने का मौका मिलने वाला है। यहां आपको सूर्यास्त के मनोहरी दृश्य, पहाड़ी सुंदरता देखने को मिलेगी। ट्रैकिंग का आनंद भी यहां लिया जा सकता है।