नई दिल्ली | जब भी कपल्स की घूमने की बात आती है रोमांटिक डेस्टिनेशन की तलाश की जाने लगती है। किसी भी कपल की एनिवर्सरी पहले हो या फिर दसवीं हमेशा खास ही होती है। यह वही दिन होता है, जब वह पार्टनर के साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं। कई लोग इस खास मौके पर अपने पार्टनर के साथ घूमने फिरने का प्लान बनाते हैं।
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो साल भर कहीं नहीं जाते लेकिन अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर कुछ ना कुछ प्लान जरूर करते हैं। इस समय बारिश का सुहाना मौसम चल रहा है और प्राकृतिक स्थल और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी जगह के बारे में बताते हैं जो खूबसूरत होने के साथ-साथ बजट फ्रेंडली भी है।
उत्तराखंड की लोकेशन
अगर आप उत्तराखंड घूमने जाना चाहते हैं तो यहां पर नैनीताल मसूरी,धनोल्टी, लैंसडाउन और औली जैसी शानदार जगह मौजूद है। यहां तक जाने का खर्चा भी बहुत ज्यादा नहीं है और होटल भी काफी सस्ते मिल जाएंगे। यहां पहुंचने के लिए ज्यादा ट्रैवल भी नहीं करना पड़ेगा। बारिश के मौसम में अगर घूमना चाहते हैं तो इनमें से एक जगह चुन सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश की डेस्टिनेशन
बजट में ट्रिप प्लान करना चाहते हैं तो हिमाचल प्रदेश एक बहुत ही खूबसूरत जगह है। आपके यहां पर ज्यादा ऊंचाई वाली जगह जाने से बचना होगा लेकिन आप नॉर्मल जगह पर घूम सकते हैं। कसौली, नग्गर और शिमला ऐसी जगह है जहां पर आपको प्रकृति को पास से जानने का मौका मिलेगा। इन खूबसूरत जगह पर आप बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं। यहां के मनाली, काजा, स्पीति घाटी, और कन्नौर जैसी जगह आपको महंगी पड़ेगी।
महाराष्ट्र के स्पॉट्स
घूमने फिरने के हिसाब से महाराष्ट्र भी एक बेहतरीन जगह है। आप यहां पर 10000 के अंदर आसानी से वेडिंग एनिवर्सरी बना सकते हैं। यहां माथेरान, खंडाला, लोनावाला, कर्जत जैसी जगह जो आपको बहुत पसंद आएगी। बारिश के समय यहां पर्यटकों की भीड़ भी ज्यादा रहती है। आप यहां जाएंगे तो आपको चहल-पहल देखने को मिलेगी।