नई दिल्ली | मौसम चाहे कोई सा भी हो लेकिन घूमना फिरना तो हम सभी पसंद करते हैं। दुनिया भर में 12 ज्योतिर्लिंग मौजूद है जिनके दर्शन का विशेष महत्व माना गया है। अगर आप ज्योतिर्लिंग दर्शन पर जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी ने टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के जरिए आप ज्योतिर्लिंग के अलावा उसे शहर में मौजूद अन्य मंदिरों के दर्शन भी कर सकेंगे।
आईआरसीटीसी कैसे टूर पैकेज की सबसे खास बात यह है की ट्रेन की टिकट के अलावा घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा भी शामिल रहने वाली है। रेलवे स्टेशन से होटल और फिर मंदिर तक जाने के लिए कैब की सेवा दी जाएगी। चलिए हम आपको बता देते हैं कि टूर पैकेज की बुकिंग आप कैसे कर सकते हैं।
किन ज्योतिर्लिंगों के कर सकेंगे दर्शन
इस पैकेज को श्रद्धालुओं में भीमाशंकर और लोनावाला घुमाया जाएगा। 27 अगस्त से इसकी शुरुआत हो रही है। पैकेज शुरू होने के बाद आप हर बुधवार यात्रा कर सकेंगे। आईआरसीटीसी नीचे टूर पैकेज का नाम पुणे लोनावाला भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग रखा है। पैकेज की पूरी यात्रा ट्रेन से करवाई जाने वाली है।
मिलेगी ये सुविधाएं
इस पैकेज में यात्रियों को थर्ड एसी में सफर करवाया जाएगा। पुणे में चार हाथों के लिए होटल की सुविधा मिलेगी। लोनावला में एक रात के लिए होटल की गई है। आप एसी वहां से शेयरिंग के आधार पर शहर में घूम सकते हैं। मेनू के आधार पर नाश्ता और आपका भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। इस पैकेज में लंच की सुविधा नहीं है उसकी व्यवस्था आपको करनी होगी।
कितना है किराया
अगर अकेले सफर करना है तो 56800 देने होंगे। दो लोग सफर करते हैं तो एक व्यक्ति की फीस 34260 लगेंगे। तीन लोगों के सफर करने पर एक व्यक्ति का 27970 लगेगा। अगर बच्चा आपके साथ यात्रा कर रहा है तो उसका किराया 21620 है। आधिकारिक वेबसाइट पर आपको इस पैकेज की सारी जानकारी मिल जाएगी।