सफर से करें नए साल की शुरुआत, घूमें पहाड़ से लेकर समुद्र तक

Author Picture
Published On: 31 December 2025

नए साल यानि जनवरी का महीना घूमने-फिरने के शौकीनों के लिए बेहद खास माना जाता है। नए साल की शुरुआत के साथ लोग रोजमर्रा की भागदौड़ से थोड़ा ब्रेक लेकर सुकून के पल बिताना चाहते हैं। इस समय मौसम न ज्यादा गर्म होता है और न ही ज्यादा उमस भरा, ऐसे में यात्रा करना आरामदायक और यादगार बन जाता है। भारत जैसे विविधताओं से भरे देश में जनवरी के महीने में हर तरह के ट्रैवल ऑप्शन मौजूद होते हैं।

जनवरी में पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी होती है, तो वहीं कुछ जगहों पर हल्की ठंड के साथ सुहावना मौसम मिलता है। यही वजह है कि इस महीने कपल्स, फैमिली और सोलो ट्रैवलर्स सभी के लिए अलग-अलग तरह के डेस्टिनेशन मौजूद हैं। चाहे आप शांति की तलाश में हों या एडवेंचर का मजा लेना चाहते हों, जनवरी का सफर हर किसी के लिए कुछ खास लेकर आता है।

नए साल का डेस्टिनेशन

शिमला और मनाली

जनवरी में शिमला और मनाली बर्फबारी के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में गिने जाते हैं। यहां बर्फ से ढकी सड़कें, देवदार के जंगल और ठंडी हवा यात्रियों को अलग ही अनुभव देती है। स्नोफॉल देखने और स्कीइंग जैसी एक्टिविटीज के लिए यह समय बेहद अच्छा होता है।

औली, उत्तराखंड

औली को भारत का फेमस स्कीइंग डेस्टिनेशन माना जाता है। जनवरी में यहां की ढलानों पर बर्फ की मोटी परत जम जाती है, जो एडवेंचर लवर्स को खासा आकर्षित करती है। साथ ही नंदा देवी और आसपास की चोटियों का नज़ारा भी मन मोह लेता है।

जयपुर और उदयपुर

अगर आप ठंड में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो राजस्थान के शहर एक बेहतरीन विकल्प हैं। जनवरी में जयपुर और उदयपुर का मौसम घूमने के लिए बिल्कुल सही रहता है। किले, महल और लोक संस्कृति इस सफर को यादगार बना देते हैं।

गोवा

जनवरी में गोवा का मौसम खुशनुमा रहता है। न ज्यादा गर्मी होती है और न ही उमस। बीच, नाइटलाइफ और वाटर स्पोर्ट्स का मजा लेने के लिए यह महीना गोवा घूमने के लिए परफेक्ट माना जाता है।

केरल

जनवरी में केरल की हरियाली और शांत वातावरण यात्रियों को खूब लुभाता है। बैकवाटर्स, चाय के बागान और आयुर्वेदिक थेरेपी के लिए यह समय बेहद अनुकूल होता है।

क्यों खास है जनवरी की यात्रा

जनवरी में ट्रैवल करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि मौसम लगभग हर जगह अनुकूल रहता है। साथ ही छुट्टियों के बाद भीड़ थोड़ी कम हो जाती है, जिससे आप आराम से जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। अगर आप साल की शुरुआत यादगार बनाना चाहते हैं, तो जनवरी का महीना घूमने के लिए एक बेहतरीन मौका साबित हो सकता है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp