त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है। बरौनी से बांद्रा टर्मिनस के बीच इटारसी होकर तीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों से खासकर बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेलवे ने बताया कि यह ट्रेनों सीमित समय के लिए चलेंगी ताकि अतिरिक्त भीड़ को संभाला जा सके और लोगों को सीट की सुविधा मिल सके।
पहली स्पेशल ट्रेन
पहली ट्रेन (गाड़ी संख्या 05213) बरौनी से 7 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सतना रात 1:20 बजे, कटनी 2:55 बजे, जबलपुर 4:05 बजे और इटारसी सुबह 9:05 बजे पहुंचेगी। तीसरे दिन सुबह 4:45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचने का समय तय है। इस ट्रेन में 1 थर्ड एसी कोच, 8 स्लीपर, 10 जनरल डिब्बे और 2 एसएलआरडी कोच होंगे। ठहराव के लिए इस ट्रेन का स्टॉप मोकामा, पटना, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, वलसाड, वापी, पालघर जैसे कई प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा।
दूसरी ट्रेन
दूसरी स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 05215) 8 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे बरौनी से निकलेगी। इसका समय और रूट पहली ट्रेन के समान रहेगा। इसमें 1 सेकंड एसी कोच, 14 स्लीपर, 4 जनरल, और 2 एसएलआरडी डिब्बे लगाए जाएंगे। यात्रियों को वही स्टॉपेज मिलेंगे जो पहली ट्रेन के हैं।
तीसरी स्पेशल ट्रेन
तीसरी स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 05217) 9 नवंबर 2025 को बरौनी से रवाना होगी। इसका भी रूट और टाइमिंग लगभग समान है। यह ट्रेन भी इटारसी होकर बांद्रा टर्मिनस जाएगी।
इस ट्रेन में 14 जनरल डिब्बे और 2 एसएलआरडी कोच होंगे, जिससे सामान्य वर्ग के यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिलेगी।
रेलवे ने दी जानकारी
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा की योजना बनाने से पहले रेल मदद नंबर 139, नजदीकी स्टेशन या ऑनलाइन माध्यम से समय, ठहराव और सीट की जानकारी ले लें।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, त्योहारों में टिकटों की भारी डिमांड को देखते हुए ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं ताकि यात्रियों को परेशानी न हो और यात्रा का अनुभव सुगम रहे।
