,

मुरैना: डाकुओं ने भाजपा नेता के घर बोला धावा, कट्टे की नोक पर लूट लिए गहने और कैश

Author Picture
Published On: 2 July 2025

मुरैना | मध्य प्रदेश के मुरैना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां भाजपा नेता के घर डाकू घूस आए। इससे पूरे परिवार के सदस्यों में डर का माहौल बन गया। जिन्होंने कट्टे की नोक पर 1 करोड़ से ज्यादा कीमत के सोने-चांदी के जेवर, कैश और 12 बोर की बंदूक लिया। वहीं, पीड़ित राजकुमार यादव ने बदमाशों के जाते ही पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बता दें कि मामला जौरा के आलापुर गांव का है।

घटना पूरे जिले में आग की तरह फैल गई। सुबह से ही नेता के घर के बाहर भीड़ लगी हुई है। लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश बना हुआ है। बता दें कि घटना के दौरान राजकुमार यादव, उनकी सरपंच पत्नी मंजू यादव और दो बच्चे मौजूद थे। फिलहाल, इससे सभी बहुत ज्यादा डरे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, जिस रास्ते से आरोपी भागे, वहां कीचड़ में उनके पैरों के निशान बन गए हैं।

ऐसे की गई डकैती

घटनाक्रम को लेकर भाजपा नेता राजकुमार यादव ने बताया कि मामला रात के करीब 1.30 बजे का है। जिन्होंने पहले घर के बाहर रैकी की। इसके बाद, लोहे की सीढ़ी लगाकर 4 लोग घर की छत पर चढ़े। सभी के हाथों में हथियार के साथ आए थे। इनके गिरोह के कुछ लोग बाहर ही खड़े रहे। वहीं, अंदर घूसे बदमाशों से बचने के लिए पुलिस को कॉल करने की कोशिश की गई। तब उन्होंने कट्टा तान और हाथ-पैर बांध दिया। फिर उन्होंने तिजोरी की चाबी ली और सामान लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने आगे बताया कि लूटे गए रुपये में कुछ रकम जमीन की रजिस्ट्री के लिए रखे हुए थे।

SP ने कही ये बात

स्थानीय लोगों का कहना है कि जौरा में पुलिस ढंग से गश्त नहीं करती है। इस कारण इतनी बड़ी डकैती हो गई। वहीं, एसपी समीर सौरभ ने कहा कि शिकायत दर्ज होते ही डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने विजिट किया है। फिलहाल, साइबर सेल की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। जल्द ही, इसमें खुलासा करते हुए आरोपियों तक पहुंचा जाएगा।

परिवार में है राजनीतिक माहौल

बता दें कि राजकुमार यादव आरएसएस से जुड़े हैं और भाजपा में सक्रिय रूप से युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष के पद पर रहे हैं। राजकुमार केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह से के करीबी बताए जाते हैं। वहीं, उनकी पत्नी मंजू यादव साल 2022 में सरपंच बनी थी। नेता शहर के बड़े जमीदार भी है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp