,

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के 11 साल पूरे, CM यादव ने नारी सशक्तिकरण को बताया राष्ट्रीय आंदोलन

Author Picture
Published On: 22 January 2026

‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के सफलतापूर्वक 11 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि समाज में बेटियों के सम्मान, सुरक्षा और समान अवसर सुनिश्चित करने का एक सशक्त राष्ट्रीय आंदोलन बन चुका है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में यह अभियान देशभर में महिलाओं और बालिकाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बना है। इस पहल ने समाज की सोच को बदलने और बेटियों को मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि यह अभियान बेटियों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर देने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ है।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं के अधिकारों को सशक्त करने, उनके सम्मान को बढ़ाने, सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें समान अवसर देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग को साथ लेकर बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर बेटी को शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता का समान अधिकार मिले।

बेटियों को मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के माध्यम से बेटियों को शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान ने देश-दुनिया की मुख्यधारा से बेटियों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है और आज बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।

समाज की सोच बदलने में अभियान की भूमिका

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 11 वर्षों में इस अभियान ने समाज की मानसिकता में बड़ा परिवर्तन लाने का कार्य किया है। भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूकता, बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर इस अभियान ने जनचेतना को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास आने वाले वर्षों में और अधिक प्रभावी रूप से आगे बढ़ाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को और अधिक व्यापक बनाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे बेटियों के सम्मान, शिक्षा और सुरक्षा के लिए आगे आएं और इस राष्ट्रीय आंदोलन को मजबूती प्रदान करें।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp