RailOne : भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों को डिजिटल भुगतान के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया है। 14 जनवरी 2026 से रेलवन ऐप के जरिए अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को 3 प्रतिशत का सीधा लाभ मिलेगा। यह सुविधा प्रायोगिक तौर पर 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी।
अब तक रेलवन ऐप पर यह 3 प्रतिशत बोनस केवल आर-वॉलेट से भुगतान करने पर ही मिलता था। यात्रियों की सुविधा और डिजिटल लेन-देन को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से रेलवे ने इस लाभ को सभी स्वीकृत डिजिटल भुगतान माध्यमों तक बढ़ा दिया है। इससे ज्यादा से ज्यादा यात्री इस योजना का फायदा उठा सकेंगे।
RailOne ऐप
नई व्यवस्था के तहत यदि यात्री रेलवन ऐप से अनारक्षित टिकट लेते समय यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अन्य स्वीकृत डिजिटल माध्यमों से भुगतान करते हैं, तो टिकट मूल्य पर उन्हें 3 प्रतिशत की सीधी बचत मिलेगी। इससे रोजमर्रा की यात्रा करने वाले यात्रियों को आर्थिक राहत मिलेगी। इस सुविधा की जानकारी अधिक से अधिक यात्रियों तक पहुंचाने के लिए भोपाल मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यात्रियों को रेलवन ऐप के इस्तेमाल, डिजिटल भुगतान के लाभ और बोनस सुविधा के बारे में जानकारी दी जा रही है।
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को रेलवन (RailOne) ऐप के माध्यम से डिजिटल, त्वरित एवं कैशलेस टिकटिंग अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक व्यापक जन-जागरूकता एवं प्रचार अभियान शुरू किया गया है।
इसका उद्देश्य यात्रियों की सुविधा बढ़ाना और यात्रा को अधिक सुगम बनाना है।… pic.twitter.com/XZOOpFmNER
— Western Railway (@WesternRly) January 7, 2026
दैनिक यात्रियों को होगा सबसे ज्यादा लाभ
रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह योजना खास तौर पर अनारक्षित श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों, दैनिक अप-डाउन करने वाले कर्मचारियों और उपनगरीय क्षेत्रों के यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगी। छोटी-छोटी बचत लंबे समय में यात्रियों की जेब पर सकारात्मक असर डालेगी। रेलवे की यह पहल कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के साथ-साथ डिजिटल इंडिया अभियान को भी मजबूती देगी। पारदर्शी भुगतान प्रणाली से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि टिकटिंग प्रक्रिया भी पहले से ज्यादा आसान बनेगी।
मिलेंगी कई सुविधाएं
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के मुताबिक रेलवन ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। रेल कनेक्ट या यूटीएस मोबाइल ऐप के मौजूदा उपयोगकर्ता अपनी पहचान के प्रमाण के साथ सीधे लॉग इन कर सकते हैं। इस ऐप पर अनारक्षित और आरक्षित टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, ट्रेन और स्टेशन की जानकारी, शिकायत निवारण जैसी कई सुविधाएं एक ही मंच पर उपलब्ध हैं।
