,

भोपाल में 77वां गणतंत्र दिवस: लाल परेड मैदान में भव्य समारोह, फाइनल रिहर्सल पूरी

Author Picture
Published On: 24 January 2026

MP में 77वां गणतंत्र दिवस इस वर्ष हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। मुख्य राज्य स्तरीय समारोह 26 जनवरी को भोपाल के लाल परेड मैदान में सुबह 9 बजे आयोजित होगा। इस अवसर पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे और संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। समारोह को लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

शनिवार को लाल परेड मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल आयोजित की गई। इस दौरान प्रतीकात्मक रूप से मुख्य अतिथि की भूमिका सातवीं बटालियन के प्रधान आरक्षक राजमणि सिंह बघेल ने निभाई। उन्होंने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। हर्ष फायर के बीच पुलिस बैंड ने सुनील कटारे के निर्देशन में राष्ट्रगान “जन गण मन” की मनमोहक धुन प्रस्तुत की।

भोपाल में 77वां गणतंत्र दिवस

संयुक्त परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आयुष जाखड़ ने किया, जबकि परेड टू आईसी की जिम्मेदारी एसडीओपी सैलाना (रतलाम) नीलम बघेल ने संभाली। परेड में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, अश्वारोही दल, श्वान दस्ता और अन्य सुरक्षाबलों सहित कुल 23 टुकड़ियां शामिल रहीं। विभिन्न बलों और विभागों की टुकड़ियों ने अनुशासन और समर्पण का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

परेड में सुरक्षा बलों का योगदान

परेड में गोरखा बटालियन, हॉकफोर्स, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस महिला व पुरुष प्लाटून, जेल विभाग, होमगार्ड, भूतपूर्व सैनिक, एनसीसी, स्काउट्स, गाइड्स, शौर्य दल और राष्ट्रीय सेवा योजना की टुकड़ियां शामिल रहीं। साथ ही पुलिस बैंड, श्वान दल और अश्वारोही दल ने भी परेड को आकर्षक स्वरूप प्रदान किया।

संयुक्त परेड के बाद विभिन्न स्कूलों और संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अंतिम रिहर्सल की गई। सागर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” थीम पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि सेंट पॉल कोएड स्कूल के छात्रों ने समूह नृत्य से समां बांधा। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने वीर-बेटियों की गाथा पर केंद्रित प्रस्तुति दी। इसके अलावा मध्यप्रदेश के पारंपरिक लोकनृत्य और लोकगीतों ने कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंग भर दिए।

झांकियां रहेंगी आकर्षण का केंद्र

गणतंत्र दिवस की परेड में 22 शासकीय विभागों की झांकियां शामिल होंगी, जिनमें कृषि, उद्यानिकी, आयुष, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पर्यटन, जल संसाधन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन, स्वास्थ्य, खेल, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग सहित कई विभागों की योजनाओं और उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंचल शेखर, भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र सहित कई वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने सुरक्षा, अनुशासन और कार्यक्रम की समग्र तैयारियों का जायजा लिया।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp