,

पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में युवती ने बनाई रील, मचा बवाल; मांगी माफी

Author Picture
Published On: 11 July 2025

मंदसौर | MP के मंदसौर के ऐतिहासिक पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में रील बनाने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला तूल पकड़ गया है। वीडियो वायरल होने के बाद युवती ने माफी मांगते हुए वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन अब धार्मिक संगठनों और आम श्रद्धालुओं ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।

नीमच निवासी युवती शीतल शर्मा ने यह रील इंस्टाग्राम पर बुधवार को शेयर की थी। वीडियो में वह मंदिर के गर्भगृह में भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा के सामने नजर आ रही है। मंदिर में फोटो और वीडियो बनाने पर रोक है, इसके बावजूद यह वीडियो वायरल हो गया।

विधायक ने जताई नाराजगी

विधायक विपिन जैन ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा, “भगवान की प्रतिमा के सामने ऐसी रील बनाना आस्था का अपमान है। प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।” वीडियो सामने आने के बाद मंदिर समिति सक्रिय हुई। सचिव और एसडीएम रविंद्र परमार ने कहा है कि युवती के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

युवती ने मांगी माफी

जैसे ही विवाद ने तूल पकड़ा, युवती का एक और वीडियो सामने आया जिसमें वह शिवभक्तों से माफी मांगते नजर आई। वीडियो में वह कहती है, “जिन्हें भी तकलीफ हुई है, हम क्षमा मांगते हैं। आगे से मंदिर में कोई वीडियो नहीं बनाएंगे।” इसके साथ ही उसने मंदिर प्रबंधन को एक लिखित माफीनामा भी भेजा, जिसमें उसने कह, “हमें जानकारी नहीं थी कि यहां वीडियो बनाना मना है। हमने सोशल मीडिया से वीडियो हटा दिया है। कृपया हम पर आगे कोई कार्रवाई न करें।”

बाद में होगा फैसला

मंदिर समिति के सचिव और एसडीएम रविंद्र परमार ने कहा कि उन्हें युवती का माफीनामा प्राप्त हुआ है। मामले में निर्णय समिति और प्रशासन मिलकर लेंगे। इस बीच मंदिर के पुजारियों और श्रद्धालुओं ने नाराजगी जताई है। पुजारी राकेश भट्ट ने कहा कि मंदिर श्रद्धा का केंद्र है, यहाँ ऐसी गतिविधियां नहीं होनी चाहिए। फोटो या रील बनाना अनुचित है।

श्रद्धालुओं ने कही ये बात

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि धार्मिक स्थलों की गरिमा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। कलेक्टर से बात कर इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग करूंगा। वहीं, श्रद्धालुओं ने कहा कि मंदिर के गर्भगृह में फोटो लेना प्रतिबंधित है, इसके बावजूद युवती ने रील बनाई। यह मंदिर समिति की लापरवाही को दर्शाता है। उनका कहना है कि समिति को स्पष्ट नियम बनाकर उनका कड़ाई से पालन कराना चाहिए।

पहले भी हो चुका है ऐसा मामला

यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले एक युवक तरुण नामदेव ने भी गर्भगृह में फिल्मी गाने पर डांस करते हुए वीडियो बनाया था। तब भी बवाल हुआ था और युवक ने लिखित माफीनामा देकर वीडियो डिलीट किया था।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp