जो बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय (JNU) में पढ़ाई का सपना देख रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है। विद्यालय की ओर से सत्र 2026 के लिए 9वीं और 11वीं कक्षा में पार्श्व प्रवेश परीक्षा के आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन ही भरे जाएंगे और इसकी आखिरी तारीख 23 सितंबर 2025 तय की गई है।
उम्र
कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए वही छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं, जो इस समय (सत्र 2025-26) किसी शासकीय या मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ रहे हों। इसके साथ ही, उनका जन्म 1 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 के बीच होना चाहिए। इसी तरह, कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए जरूरी है कि छात्र-छात्राएं सत्र 2025-26 में 10वीं कक्षा में अध्ययनरत हों और उनकी जन्मतिथि 1 जून 2009 से 31 जुलाई 2011 के बीच हो।
सारी सुविधाएं उपलब्ध
जवाहर नवोदय विद्यालय की खासियत यह है कि यहां बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ रहना, खाना, यूनिफॉर्म, किताबें और दैनिक जरूरत की चीजें बिल्कुल मुफ्त मिलती हैं। साथ ही, बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से भी जोड़ा गया है। यहां स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर, इंटरनेट और नई तकनीक की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, जिससे छात्रों का हर तरह से विकास हो सके।
कब होगी परीक्षा
पार्श्व प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 7 फरवरी 2026 को आयोजित होगी। आवेदन पत्र भरने के लिए अलग-अलग वेबसाइट लिंक जारी किए गए हैं। कक्षा 9वीं के लिए आवेदन https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9/ पर और कक्षा 11वीं के लिए https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11/ पर भरे जा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय, रातीबड़, जिला भोपाल के प्राचार्य के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही इच्छुक अभ्यर्थी 0755-2896325 या 9584359571 नंबर पर फोन करके भी जानकारी ले सकते हैं।