भोपाल | मध्य प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में सोमवार को मंत्रालय में एक महत्वपूर्ण एम.ओ.यू. (समझौता पत्र) पर हस्ताक्षर हुए। यह समझौता योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग और आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के व्यक्तित्व विकास केंद्र के बीच किया गया है।
इस साझेदारी का उद्देश्य है- विजन@2047 के लक्ष्यों की पूर्ति में मिलकर काम करना। इसके तहत, जल संरक्षण, सतत कृषि, ग्रामीण आजीविका, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, गौधन संवर्धन, नशामुक्ति, स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मिलकर कार्य किया जाएगा।
योजनाओं का विकास
इस समझौते के जरिए राज्य सरकार की योजनाओं को सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में मजबूती मिलेगी और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP मॉडल) को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, नीतियों की समीक्षा, योजनाओं का मूल्यांकन और व्यापक सर्वेक्षण के ज़रिए विकास प्रक्रिया को और सशक्त किया जाएगा।
ये लोग कर रहे काम
कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय शुक्ला, राज्य नीति आयोग के ऋषि गर्ग, और आर्ट ऑफ लिविंग के प्रतिनिधि रोहन जैन और अजित भास्कर उपस्थित रहे। बता दें कि पद्मविभूषण रविशंकर द्वारा स्थापित आर्ट ऑफ लिविंग संस्था लंबे समय से समाज के समग्र और मानसिक विकास के क्षेत्र में कार्य कर रही है।