भोपाल | पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रचार की ऐसी भूख में डूबी है कि अब मृतकों के सम्मान तक को ताक पर रख दिया गया है। कमलनाथ ने खुलासा किया कि प्रदेश में करीब 150 शव वाहन बीते 3 महीनों से भोपाल में खड़े हैं, सिर्फ इसलिए कि सरकार एक “भव्य उद्घाटन” का इंतजार कर रही है।
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार को इस बात की भी चिंता नहीं कि बारिश के इस कठिन समय में शव वाहन न मिलने से कितनी मुश्किलें बढ़ जाती हैं? क्या अंतिम संस्कार जैसे पवित्र कार्य को भी भाजपा इवेंट बना देना चाहती है?
सरकार कर रही इंतजार
राज्य के अलग-अलग हिस्सों से लगातार खबरें आ रही हैं कि लोगों को शव वाहन नहीं मिल पा रहे हैं। परिजन घंटों इंतजार करते हैं, या फिर निजी वाहनों में किसी तरह शव को ले जाने को मजबूर हो जाते हैं। कहीं ठेले पर शव ले जाया जा रहा है, तो कहीं एंबुलेंस न मिलने पर बाइक से शव ले जाने की नौबत आ रही है। ऐसे में जब सरकार के पास 150 नए शव वाहन मौजूद हैं, तो उन्हें जिलों तक पहुंचाने में देर क्यों की जा रही है?
प्रचार की भूख में भाजपा सरकार इतना नीचे गिर सकती है, इसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी।
मृतकों के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने वाले 150 शव वाहन पिछले तीन महीने से भोपाल में एक स्थान पर इसलिए खड़े हैं, क्योंकि सरकार उचित समय पर भव्य कार्यक्रम करके इसका उद्घाटन करना चाहती… pic.twitter.com/G2q48Dn90g
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 28, 2025
इवेंटबाजी में उलझी सरकार
भाजपा सरकार का इवेंट प्रेम अब नई हदें पार कर चुका है। जिन वाहनों को महीनों पहले प्रदेशभर में भेज देना चाहिए था, उन्हें सिर्फ इसलिए रोके रखा गया है कि एक दिन भव्य समारोह हो और मीडिया में फोटो चमके। सरकार की यह संवेदनहीनता अब साफ दिखाई देने लगी है। कमलनाथ ने कहा, “क्या भाजपा यह भी तय करेगी कि कौन-सा शव किस दिन ले जाया जाएगा ताकि इवेंट की रौनक बनी रहे?”
कमलनाथ की मांग
कमलनाथ ने कहा कि अगर सरकार में थोड़ा भी नैतिक साहस और शर्म बाकी है, तो इन शव वाहनों को बिना किसी आयोजन के तत्काल प्रदेश के सभी जिलों में रवाना किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस इस अमानवीयता को लेकर जनता के बीच जाएगी और सरकार की असली तस्वीर सबके सामने रखेगी। मौत पर भी सियासत अब भाजपा की पहचान बनती जा रही है।
