, ,

सिंगरौली में पेड़ों की कथित कटाई पर बवाल, कांग्रेस का सड़क पर विरोध; नेताओं को सुरक्षा घेरे में भेजा गया जंगल

Author Picture
Published On: 10 December 2025

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बासी बेरदहा क्षेत्र में कथित बड़े पैमाने पर पेड़ काटे जाने को लेकर बुधवार को माहौल गर्म हो गया। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर जोरदार विरोध दर्ज करते हुए प्रशासन को घेरने की कोशिश की। स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद कांग्रेस ने एक जांच टीम तैयार की थी, जो सुबह ही स्थिति का जायजा लेने पहुंची थी।

कांग्रेस की 12 सदस्यीय टीम जब बासी बेरदहा की ओर बढ़ रही थी, तभी घिरौली गांव के पास पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया। अचानक मिले इस अवरोध से नाराज़ नेता और कार्यकर्ता वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए। लगभग दो सौ से अधिक कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तत्काल जांच की अनुमति देने की मांग कर रहे थे।

दो घंटे चला धरना

धरना करीब दो घंटे तक चलता रहा। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि जिस क्षेत्र में पेड़ काटे जा रहे हैं, वहां प्रशासन जांच कराने से बच रहा है। कई नेताओं ने कहा कि यदि कटाई सही है तो प्रशासन को डर किस बात का है। स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ भी विरोध प्रदर्शन में शामिल रही, जिसने माहौल और गर्मा दिया।

लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने आखिरकार जांच टीम को मौके तक जाने की अनुमति दे दी। शाम करीब 4:30 बजे जीतू पटवारी, ओंकार मरकाम, कमलेश्वर पटेल, जयवर्धन सिंह और नेहा कावरे को एक कार में बैठाकर जंगल की ओर रवाना किया गया। उनकी गाड़ी के आगे और पीछे पुलिस के वाहन चलाए गए, ताकि सुरक्षा और निगरानी दोनों की व्यवस्था बनी रहे।

पुलिस निगरानी में हुई आवाजाही

नेताओं की हर गतिविधि पुलिस की निगरानी में रही। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनज़र यह कदम उठाया गया है, जबकि कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह निगरानी अनावश्यक दबाव बनाने जैसा है। विपक्ष का आरोप है कि बड़े पैमाने पर पेड़ काटे जा रहे हैं और कुछ लोग सरकारी संरक्षण में जंगल को खाली कर रहे हैं। जांच टीम के लौटने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि बासी बेरदहा क्षेत्र में पेड़ों की कटाई किस हद तक हुई है और इसके पीछे कौन जिम्मेदार है। फिलहाल पूरे सिंगरौली जिले में इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp