,

भोपाल: बारिश के साथ बढ़ा खतरा, पार्वती नदी का वैकल्पिक मार्ग जानलेवा; प्रशासन ने किया बंद

Author Picture
Published On: 2 July 2025

भोपाल | राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बैरसिया से नरसिंहगढ़ जाने वाली सड़क पर स्थित पार्वती पुल क्षतिग्रस्त हो गई। जिस कारण यहां यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया है। इससे आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम भोपाल की तकनीकी जांच रिपोर्ट के आधार पर 18 जनवरी 2025 को बैरसिया नरसिंहगढ़ मार्ग पर आवागमन पर रोक लगा दी गई थी।

अधिकारियों ने की बैठक

इसके बदले वैकल्पिक मार्ग खोले गए थे। इस दौरान लोग पार्वती नदी में से रेता, कोपरा, बोल्डर का उपयोग कर नदी में से पुल के सामांतर मार्ग से आना-जाना कर रहे थे। वहीं, पूरे राज्य में मानसून ने दस्तक दे दी है। ऐसे में इस सड़क के उपयोग को लेकर संबंधित अधिकारियों ने 30 जून 2025 को बैठक रखी थी, जिसमें कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग (सेतु) ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्वती नदी पर स्थित पुराबरायठा पुल कभी भी अपने आप ढह सकता है।

स्थानीय लोगों ने दी ये जानकारी

बैठक के दौरान स्थानीय सरपंच एवं नागरिकों ने जानकारी दी कि पार्वती नदी के सहायक नदी, नालों में पर्याप्त रूप से पानी भरा हुआ है। ऐसे में तेज बरसात होने पर नदी में क्षमता से अधिक पानी भरने पर इस नदी मे से होकर तैयार किया गया वैकल्पिक मार्ग जान-माल के लिए नुकसानदायक हो सकता है। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने यह बताया कि कई बार ऐसा होता है कि पुल के आसपास के क्षेत्रों में बरसात नहीं होती है, तब भी नदी में उफान आ जाता है। दरअसल, जब भी सिहोर जिले में बरसात होती है, तो यह नदी वहां का पानी, जल संग्रहण कर आती है और बरायठा पुल के दोनो तट को छूते हुए बहती है।

दिए गए ये निर्देश

सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मौके पर निर्णय लिया गया कि पार्वती नदी पर बरायठा पुल के वैल्पिक मार्ग को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाए, ताकि भविष्य में किसी को कोई नुकसान ना हो। साथ ही, यह आदेश दिया गया कि बैरसिया क्षेत्र में नेशनल हाईवे से लेकर मेगरा-नवीन जोड़ तक सहज रूप से दिखने वाले स्थलों पर साईन बोर्ड लगाई जाए, ताकि लोगों को इसकी जानकारी हो कि अब इस मार्ग को बंद करके मलापार, सीलखेडा, लखनवास, संवासी दूधियादीवान से नरसिंहगढ जाने के मार्ग आवागमन के लिए खोले गए हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp